scriptगणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तो जल्दी आ | Patrika News
दमोह

गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तो जल्दी आ

9 Photos
6 years ago
1/9

अनंत चर्तुदशी पर गणेश विसर्जन सुबह से ही शुरू हो गया था। रविवार शाम 7 बजे के बाद चल समारोह शुरू हुआ। जिसमें बड़ी 38 प्रतिमाएं डीजे बैंड व युवाओं के उल्लास भरे नृत्य के साथ एक-एक कर घंटाघर से निकली। घंटाघर के अलावा टॉकीज तिराहा पर भी गणेश उत्सव समितियों के सदस्यों को सम्मानित किया गया। गणेश विसर्जन समारोह सुबह से शुरू हो गया था, मध्यम व छोटी प्रतिमाओं का विसर्जन बेलाताल, पुरैना तालाब के साथ फुटेरा तालाब में शाम 7 बजे तक जारी रहा। इसके बाद बड़ी प्रतिमाएं गाजे-बाजे के साथ निकाली जाने लगी। हिंदू गर्जना गणेश विसर्जन समिति द्वारा घंटाघर पर चल समारोह में आने वाली प्रतिमाओं को सम्मानित किया गया। मूर्ति कलाकृति में प्रथम स्थान सराफा बाजार गणेशोत्सव समिति बकौली चौकी को प्राप्त हुआ। द्वितीय स्थान बस स्टैंड गणेशोत्सव समिति व श्रीराम गणेशोत्सव समिति उमा मिस्त्री की तलैया को मिला। तृतीय स्थान को-ऑपरेटिव बैंक गणेशोत्सव समिति को दिया गया। झांकी व साज-सज्जा में प्रथम स्थान श्री वक्रतुंड गणेशोत्सव समिति पॉलीवाल तिराहा, द्वितीय सीनियर गणेशोत्सव समिति व तृतीय श्री बाल गणेशोत्सव समिति पुराना थाना व सिंधि धर्मशाला गणेशोत्सव समिति को प्राप्त हुआ। सादगी पर पुरस्कार प्रथम मोरगंज गणेशोत्सव समिति, द्वितीय विंध्यवासिनी गणेशोत्सव समिति तीन गुल्ली व आस्था गणेशोत्सव समिति अंबेडकर चौक को मिला। प्रोत्साहन पुरस्कार चरयाई बाजार, गणेशोत्सव समिति, न्यायालय परिसर गणेशोत्सव समिति, सीताराम गणेशोत्सव समिति नगर पालिका, ग्वालबाल गणेशोत्सव समिति, बरमदेव गणेशोत्सव समिति रेलवे स्टेशन को दिया गया।

2/9

अनंत चर्तुदशी पर गणेश विसर्जन सुबह से ही शुरू हो गया था। रविवार शाम 7 बजे के बाद चल समारोह शुरू हुआ। जिसमें बड़ी 38 प्रतिमाएं डीजे बैंड व युवाओं के उल्लास भरे नृत्य के साथ एक-एक कर घंटाघर से निकली। घंटाघर के अलावा टॉकीज तिराहा पर भी गणेश उत्सव समितियों के सदस्यों को सम्मानित किया गया। गणेश विसर्जन समारोह सुबह से शुरू हो गया था, मध्यम व छोटी प्रतिमाओं का विसर्जन बेलाताल, पुरैना तालाब के साथ फुटेरा तालाब में शाम 7 बजे तक जारी रहा। इसके बाद बड़ी प्रतिमाएं गाजे-बाजे के साथ निकाली जाने लगी। हिंदू गर्जना गणेश विसर्जन समिति द्वारा घंटाघर पर चल समारोह में आने वाली प्रतिमाओं को सम्मानित किया गया। मूर्ति कलाकृति में प्रथम स्थान सराफा बाजार गणेशोत्सव समिति बकौली चौकी को प्राप्त हुआ। द्वितीय स्थान बस स्टैंड गणेशोत्सव समिति व श्रीराम गणेशोत्सव समिति उमा मिस्त्री की तलैया को मिला। तृतीय स्थान को-ऑपरेटिव बैंक गणेशोत्सव समिति को दिया गया। झांकी व साज-सज्जा में प्रथम स्थान श्री वक्रतुंड गणेशोत्सव समिति पॉलीवाल तिराहा, द्वितीय सीनियर गणेशोत्सव समिति व तृतीय श्री बाल गणेशोत्सव समिति पुराना थाना व सिंधि धर्मशाला गणेशोत्सव समिति को प्राप्त हुआ। सादगी पर पुरस्कार प्रथम मोरगंज गणेशोत्सव समिति, द्वितीय विंध्यवासिनी गणेशोत्सव समिति तीन गुल्ली व आस्था गणेशोत्सव समिति अंबेडकर चौक को मिला। प्रोत्साहन पुरस्कार चरयाई बाजार, गणेशोत्सव समिति, न्यायालय परिसर गणेशोत्सव समिति, सीताराम गणेशोत्सव समिति नगर पालिका, ग्वालबाल गणेशोत्सव समिति, बरमदेव गणेशोत्सव समिति रेलवे स्टेशन को दिया गया।

3/9

दमोह. अनंत चर्तुदशी पर गणेश विसर्जन सुबह से ही शुरू हो गया था। रविवार शाम 7 बजे के बाद चल समारोह शुरू हुआ। जिसमें बड़ी 38 प्रतिमाएं डीजे बैंड व युवाओं के उल्लास भरे नृत्य के साथ एक-एक कर घंटाघर से निकली। घंटाघर के अलावा टॉकीज तिराहा पर भी गणेश उत्सव समितियों के सदस्यों को सम्मानित किया गया। गणेश विसर्जन समारोह सुबह से शुरू हो गया था, मध्यम व छोटी प्रतिमाओं का विसर्जन बेलाताल, पुरैना तालाब के साथ फुटेरा तालाब में शाम 7 बजे तक जारी रहा। इसके बाद बड़ी प्रतिमाएं गाजे-बाजे के साथ निकाली जाने लगी। हिंदू गर्जना गणेश विसर्जन समिति द्वारा घंटाघर पर चल समारोह में आने वाली प्रतिमाओं को सम्मानित किया गया। मूर्ति कलाकृति में प्रथम स्थान सराफा बाजार गणेशोत्सव समिति बकौली चौकी को प्राप्त हुआ। द्वितीय स्थान बस स्टैंड गणेशोत्सव समिति व श्रीराम गणेशोत्सव समिति उमा मिस्त्री की तलैया को मिला। तृतीय स्थान को-ऑपरेटिव बैंक गणेशोत्सव समिति को दिया गया। झांकी व साज-सज्जा में प्रथम स्थान श्री वक्रतुंड गणेशोत्सव समिति पॉलीवाल तिराहा, द्वितीय सीनियर गणेशोत्सव समिति व तृतीय श्री बाल गणेशोत्सव समिति पुराना थाना व सिंधि धर्मशाला गणेशोत्सव समिति को प्राप्त हुआ। सादगी पर पुरस्कार प्रथम मोरगंज गणेशोत्सव समिति, द्वितीय विंध्यवासिनी गणेशोत्सव समिति तीन गुल्ली व आस्था गणेशोत्सव समिति अंबेडकर चौक को मिला। प्रोत्साहन पुरस्कार चरयाई बाजार, गणेशोत्सव समिति, न्यायालय परिसर गणेशोत्सव समिति, सीताराम गणेशोत्सव समिति नगर पालिका, ग्वालबाल गणेशोत्सव समिति, बरमदेव गणेशोत्सव समिति रेलवे स्टेशन को दिया गया।

4/9

दमोह. अनंत चर्तुदशी पर गणेश विसर्जन सुबह से ही शुरू हो गया था। रविवार शाम 7 बजे के बाद चल समारोह शुरू हुआ। जिसमें बड़ी 38 प्रतिमाएं डीजे बैंड व युवाओं के उल्लास भरे नृत्य के साथ एक-एक कर घंटाघर से निकली। घंटाघर के अलावा टॉकीज तिराहा पर भी गणेश उत्सव समितियों के सदस्यों को सम्मानित किया गया। गणेश विसर्जन समारोह सुबह से शुरू हो गया था, मध्यम व छोटी प्रतिमाओं का विसर्जन बेलाताल, पुरैना तालाब के साथ फुटेरा तालाब में शाम 7 बजे तक जारी रहा। इसके बाद बड़ी प्रतिमाएं गाजे-बाजे के साथ निकाली जाने लगी। हिंदू गर्जना गणेश विसर्जन समिति द्वारा घंटाघर पर चल समारोह में आने वाली प्रतिमाओं को सम्मानित किया गया। मूर्ति कलाकृति में प्रथम स्थान सराफा बाजार गणेशोत्सव समिति बकौली चौकी को प्राप्त हुआ। द्वितीय स्थान बस स्टैंड गणेशोत्सव समिति व श्रीराम गणेशोत्सव समिति उमा मिस्त्री की तलैया को मिला। तृतीय स्थान को-ऑपरेटिव बैंक गणेशोत्सव समिति को दिया गया। झांकी व साज-सज्जा में प्रथम स्थान श्री वक्रतुंड गणेशोत्सव समिति पॉलीवाल तिराहा, द्वितीय सीनियर गणेशोत्सव समिति व तृतीय श्री बाल गणेशोत्सव समिति पुराना थाना व सिंधि धर्मशाला गणेशोत्सव समिति को प्राप्त हुआ। सादगी पर पुरस्कार प्रथम मोरगंज गणेशोत्सव समिति, द्वितीय विंध्यवासिनी गणेशोत्सव समिति तीन गुल्ली व आस्था गणेशोत्सव समिति अंबेडकर चौक को मिला। प्रोत्साहन पुरस्कार चरयाई बाजार, गणेशोत्सव समिति, न्यायालय परिसर गणेशोत्सव समिति, सीताराम गणेशोत्सव समिति नगर पालिका, ग्वालबाल गणेशोत्सव समिति, बरमदेव गणेशोत्सव समिति रेलवे स्टेशन को दिया गया।

5/9

दमोह. अनंत चर्तुदशी पर गणेश विसर्जन सुबह से ही शुरू हो गया था। रविवार शाम 7 बजे के बाद चल समारोह शुरू हुआ। जिसमें बड़ी 38 प्रतिमाएं डीजे बैंड व युवाओं के उल्लास भरे नृत्य के साथ एक-एक कर घंटाघर से निकली। घंटाघर के अलावा टॉकीज तिराहा पर भी गणेश उत्सव समितियों के सदस्यों को सम्मानित किया गया। गणेश विसर्जन समारोह सुबह से शुरू हो गया था, मध्यम व छोटी प्रतिमाओं का विसर्जन बेलाताल, पुरैना तालाब के साथ फुटेरा तालाब में शाम 7 बजे तक जारी रहा। इसके बाद बड़ी प्रतिमाएं गाजे-बाजे के साथ निकाली जाने लगी। हिंदू गर्जना गणेश विसर्जन समिति द्वारा घंटाघर पर चल समारोह में आने वाली प्रतिमाओं को सम्मानित किया गया। मूर्ति कलाकृति में प्रथम स्थान सराफा बाजार गणेशोत्सव समिति बकौली चौकी को प्राप्त हुआ। द्वितीय स्थान बस स्टैंड गणेशोत्सव समिति व श्रीराम गणेशोत्सव समिति उमा मिस्त्री की तलैया को मिला। तृतीय स्थान को-ऑपरेटिव बैंक गणेशोत्सव समिति को दिया गया। झांकी व साज-सज्जा में प्रथम स्थान श्री वक्रतुंड गणेशोत्सव समिति पॉलीवाल तिराहा, द्वितीय सीनियर गणेशोत्सव समिति व तृतीय श्री बाल गणेशोत्सव समिति पुराना थाना व सिंधि धर्मशाला गणेशोत्सव समिति को प्राप्त हुआ। सादगी पर पुरस्कार प्रथम मोरगंज गणेशोत्सव समिति, द्वितीय विंध्यवासिनी गणेशोत्सव समिति तीन गुल्ली व आस्था गणेशोत्सव समिति अंबेडकर चौक को मिला। प्रोत्साहन पुरस्कार चरयाई बाजार, गणेशोत्सव समिति, न्यायालय परिसर गणेशोत्सव समिति, सीताराम गणेशोत्सव समिति नगर पालिका, ग्वालबाल गणेशोत्सव समिति, बरमदेव गणेशोत्सव समिति रेलवे स्टेशन को दिया गया।

6/9

दमोह. अनंत चर्तुदशी पर गणेश विसर्जन सुबह से ही शुरू हो गया था। रविवार शाम 7 बजे के बाद चल समारोह शुरू हुआ। जिसमें बड़ी 38 प्रतिमाएं डीजे बैंड व युवाओं के उल्लास भरे नृत्य के साथ एक-एक कर घंटाघर से निकली। घंटाघर के अलावा टॉकीज तिराहा पर भी गणेश उत्सव समितियों के सदस्यों को सम्मानित किया गया। गणेश विसर्जन समारोह सुबह से शुरू हो गया था, मध्यम व छोटी प्रतिमाओं का विसर्जन बेलाताल, पुरैना तालाब के साथ फुटेरा तालाब में शाम 7 बजे तक जारी रहा। इसके बाद बड़ी प्रतिमाएं गाजे-बाजे के साथ निकाली जाने लगी। हिंदू गर्जना गणेश विसर्जन समिति द्वारा घंटाघर पर चल समारोह में आने वाली प्रतिमाओं को सम्मानित किया गया। मूर्ति कलाकृति में प्रथम स्थान सराफा बाजार गणेशोत्सव समिति बकौली चौकी को प्राप्त हुआ। द्वितीय स्थान बस स्टैंड गणेशोत्सव समिति व श्रीराम गणेशोत्सव समिति उमा मिस्त्री की तलैया को मिला। तृतीय स्थान को-ऑपरेटिव बैंक गणेशोत्सव समिति को दिया गया। झांकी व साज-सज्जा में प्रथम स्थान श्री वक्रतुंड गणेशोत्सव समिति पॉलीवाल तिराहा, द्वितीय सीनियर गणेशोत्सव समिति व तृतीय श्री बाल गणेशोत्सव समिति पुराना थाना व सिंधि धर्मशाला गणेशोत्सव समिति को प्राप्त हुआ। सादगी पर पुरस्कार प्रथम मोरगंज गणेशोत्सव समिति, द्वितीय विंध्यवासिनी गणेशोत्सव समिति तीन गुल्ली व आस्था गणेशोत्सव समिति अंबेडकर चौक को मिला। प्रोत्साहन पुरस्कार चरयाई बाजार, गणेशोत्सव समिति, न्यायालय परिसर गणेशोत्सव समिति, सीताराम गणेशोत्सव समिति नगर पालिका, ग्वालबाल गणेशोत्सव समिति, बरमदेव गणेशोत्सव समिति रेलवे स्टेशन को दिया गया।

7/9

दमोह. अनंत चर्तुदशी पर गणेश विसर्जन सुबह से ही शुरू हो गया था। रविवार शाम 7 बजे के बाद चल समारोह शुरू हुआ। जिसमें बड़ी 38 प्रतिमाएं डीजे बैंड व युवाओं के उल्लास भरे नृत्य के साथ एक-एक कर घंटाघर से निकली। घंटाघर के अलावा टॉकीज तिराहा पर भी गणेश उत्सव समितियों के सदस्यों को सम्मानित किया गया। गणेश विसर्जन समारोह सुबह से शुरू हो गया था, मध्यम व छोटी प्रतिमाओं का विसर्जन बेलाताल, पुरैना तालाब के साथ फुटेरा तालाब में शाम 7 बजे तक जारी रहा। इसके बाद बड़ी प्रतिमाएं गाजे-बाजे के साथ निकाली जाने लगी। हिंदू गर्जना गणेश विसर्जन समिति द्वारा घंटाघर पर चल समारोह में आने वाली प्रतिमाओं को सम्मानित किया गया। मूर्ति कलाकृति में प्रथम स्थान सराफा बाजार गणेशोत्सव समिति बकौली चौकी को प्राप्त हुआ। द्वितीय स्थान बस स्टैंड गणेशोत्सव समिति व श्रीराम गणेशोत्सव समिति उमा मिस्त्री की तलैया को मिला। तृतीय स्थान को-ऑपरेटिव बैंक गणेशोत्सव समिति को दिया गया। झांकी व साज-सज्जा में प्रथम स्थान श्री वक्रतुंड गणेशोत्सव समिति पॉलीवाल तिराहा, द्वितीय सीनियर गणेशोत्सव समिति व तृतीय श्री बाल गणेशोत्सव समिति पुराना थाना व सिंधि धर्मशाला गणेशोत्सव समिति को प्राप्त हुआ। सादगी पर पुरस्कार प्रथम मोरगंज गणेशोत्सव समिति, द्वितीय विंध्यवासिनी गणेशोत्सव समिति तीन गुल्ली व आस्था गणेशोत्सव समिति अंबेडकर चौक को मिला। प्रोत्साहन पुरस्कार चरयाई बाजार, गणेशोत्सव समिति, न्यायालय परिसर गणेशोत्सव समिति, सीताराम गणेशोत्सव समिति नगर पालिका, ग्वालबाल गणेशोत्सव समिति, बरमदेव गणेशोत्सव समिति रेलवे स्टेशन को दिया गया।

8/9

दमोह. अनंत चर्तुदशी पर गणेश विसर्जन सुबह से ही शुरू हो गया था। रविवार शाम 7 बजे के बाद चल समारोह शुरू हुआ। जिसमें बड़ी 38 प्रतिमाएं डीजे बैंड व युवाओं के उल्लास भरे नृत्य के साथ एक-एक कर घंटाघर से निकली। घंटाघर के अलावा टॉकीज तिराहा पर भी गणेश उत्सव समितियों के सदस्यों को सम्मानित किया गया। गणेश विसर्जन समारोह सुबह से शुरू हो गया था, मध्यम व छोटी प्रतिमाओं का विसर्जन बेलाताल, पुरैना तालाब के साथ फुटेरा तालाब में शाम 7 बजे तक जारी रहा। इसके बाद बड़ी प्रतिमाएं गाजे-बाजे के साथ निकाली जाने लगी। हिंदू गर्जना गणेश विसर्जन समिति द्वारा घंटाघर पर चल समारोह में आने वाली प्रतिमाओं को सम्मानित किया गया। मूर्ति कलाकृति में प्रथम स्थान सराफा बाजार गणेशोत्सव समिति बकौली चौकी को प्राप्त हुआ। द्वितीय स्थान बस स्टैंड गणेशोत्सव समिति व श्रीराम गणेशोत्सव समिति उमा मिस्त्री की तलैया को मिला। तृतीय स्थान को-ऑपरेटिव बैंक गणेशोत्सव समिति को दिया गया। झांकी व साज-सज्जा में प्रथम स्थान श्री वक्रतुंड गणेशोत्सव समिति पॉलीवाल तिराहा, द्वितीय सीनियर गणेशोत्सव समिति व तृतीय श्री बाल गणेशोत्सव समिति पुराना थाना व सिंधि धर्मशाला गणेशोत्सव समिति को प्राप्त हुआ। सादगी पर पुरस्कार प्रथम मोरगंज गणेशोत्सव समिति, द्वितीय विंध्यवासिनी गणेशोत्सव समिति तीन गुल्ली व आस्था गणेशोत्सव समिति अंबेडकर चौक को मिला। प्रोत्साहन पुरस्कार चरयाई बाजार, गणेशोत्सव समिति, न्यायालय परिसर गणेशोत्सव समिति, सीताराम गणेशोत्सव समिति नगर पालिका, ग्वालबाल गणेशोत्सव समिति, बरमदेव गणेशोत्सव समिति रेलवे स्टेशन को दिया गया।

9/9

दमोह. अनंत चर्तुदशी पर गणेश विसर्जन सुबह से ही शुरू हो गया था। रविवार शाम 7 बजे के बाद चल समारोह शुरू हुआ। जिसमें बड़ी 38 प्रतिमाएं डीजे बैंड व युवाओं के उल्लास भरे नृत्य के साथ एक-एक कर घंटाघर से निकली। घंटाघर के अलावा टॉकीज तिराहा पर भी गणेश उत्सव समितियों के सदस्यों को सम्मानित किया गया। गणेश विसर्जन समारोह सुबह से शुरू हो गया था, मध्यम व छोटी प्रतिमाओं का विसर्जन बेलाताल, पुरैना तालाब के साथ फुटेरा तालाब में शाम 7 बजे तक जारी रहा। इसके बाद बड़ी प्रतिमाएं गाजे-बाजे के साथ निकाली जाने लगी। हिंदू गर्जना गणेश विसर्जन समिति द्वारा घंटाघर पर चल समारोह में आने वाली प्रतिमाओं को सम्मानित किया गया। मूर्ति कलाकृति में प्रथम स्थान सराफा बाजार गणेशोत्सव समिति बकौली चौकी को प्राप्त हुआ। द्वितीय स्थान बस स्टैंड गणेशोत्सव समिति व श्रीराम गणेशोत्सव समिति उमा मिस्त्री की तलैया को मिला। तृतीय स्थान को-ऑपरेटिव बैंक गणेशोत्सव समिति को दिया गया। झांकी व साज-सज्जा में प्रथम स्थान श्री वक्रतुंड गणेशोत्सव समिति पॉलीवाल तिराहा, द्वितीय सीनियर गणेशोत्सव समिति व तृतीय श्री बाल गणेशोत्सव समिति पुराना थाना व सिंधि धर्मशाला गणेशोत्सव समिति को प्राप्त हुआ। सादगी पर पुरस्कार प्रथम मोरगंज गणेशोत्सव समिति, द्वितीय विंध्यवासिनी गणेशोत्सव समिति तीन गुल्ली व आस्था गणेशोत्सव समिति अंबेडकर चौक को मिला। प्रोत्साहन पुरस्कार चरयाई बाजार, गणेशोत्सव समिति, न्यायालय परिसर गणेशोत्सव समिति, सीताराम गणेशोत्सव समिति नगर पालिका, ग्वालबाल गणेशोत्सव समिति, बरमदेव गणेशोत्सव समिति रेलवे स्टेशन को दिया गया।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.