script

किराना रथों से की गई शहर में किराना की आपूर्ति

locationदमोहPublished: Apr 10, 2020 10:15:56 pm

Submitted by:

Rajesh Kumar Pandey

शासकीय दर पर उपलब्ध करा रहे खाद्य सामग्री

Grocery chariots supplied to the city

Grocery chariots supplied to the city

दमोह. टोटल लॉक डाउन के दौरान लोगों को किराना और सब्जी घर-घर पहुंचाई जा रही है। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट से अधिकारियों द्वारा चार किराना रथ शहर में रवाना किए गए।
इन रथों को एडीएम आनंद कोपरिहा, एसडीएम रविंद्र चौकसे, सीएमओ कपिल खरे, पीआरओ वायए कुरैशी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश अहिरवार द्वारा रवाना कराया गया।
पहला रथ जबलपुर नाका से प्रारंभ होकर किल्लाई चौराहा, तीन गुल्ली चौराहा, स्टेशन चौराहा, राय चौराहा, घंटाघर, पलंदी चौराहा, सुभाष कॉलोनी, वैशाली नगर, खजरी मोहल्ला गौपुरा कमला नेहरू कॉलेज के पास सिविल वार्ड पहुंचा।
दूसरा रथ जबलपुर नाका से प्रारंभ होकर बेलाताल जटाशंकर बीड़ी कॉलोनी, चैनपुरा, मंडी, चमन चौराहा, पठानी मोहल्ला, बड़ापुरा, धर्मपुरा, गौरी शंकर मंदिर, महाकाली चौराहा, बड़ा पुल उमा मिस्त्री की तलैया, धगट चौराहा पुराना, थाना सिटी नल पहुंचा। वहीं दो रथ अलग से प्रारंभ किए जा रहे हैं।
किराना थोक विक्रेता हर्षित जैन ने बताया कि हमें प्रशासन ने सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक किराना रथ चलाने की अनुमति दी है। विभिन्न वार्डों में पहुंचकर खाद्य सामग्री शासकीय रेट पर उपलब्ध कराई जाती है। पहले दिन लगभग 15 हजार की बिक्री हुई है। वहीं दूसरे व्यापारी कृष्ण कुमार राय ने भी प्रशासन की इस मुहिम की सराहना की और कहा कि हम लोगों को नगर वासियों से अच्छा सहयोग मिल रहा है।
आज पहुंचेंगे सभी वार्डों में रथ
शनिवार को भी चार किराना रथ भेजे जाएंगे। पहला रथ तीन गुल्ली, रेलवे स्टेशन, स्टेशन चौराहा, राय चौराहा, घंटाघर, पलंदी चौराहा, गार्डलाइन, मोरगंज ढोरबाजार, मांगज स्कूल रोड, मल्लपुरा, कछियाना नरसिंह मंदिर पहुंचेगा। दूसरा रथ टोपी लाइन, उमा मिस्त्री की तलैया, असाटी वार्ड, महावीर वार्ड, सिटी नल, गढ़ी मोहल्ला, पठानी मोहल्ला, बड़ापुरा धर्मपुरा, गौरी शंकर मंदिर, महाकाली चौराहा, पुराना थाना, ज्वाला माई चौराहा, नया दमोह समन्ना बाइपास पहुंचेगा। तीसरा रथ खजरी मोहल्ला, गौपुरा, सिंधी कैंप, टंडन बगीचा, ईसाई मोहल्ला, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, ऑफीसर कॉलोनी, विजयनगर, वसुंधरा नगर, इंद्र मोहन नगर, वैशाली नगर, सुभाष कॉलोनी, एसपीएम नगर, मुकेश कॉलोनी व सरस्वती कॉलोनी पहुंचेगा। चौथा रथ जबलपुर नाका, ऑफीसर कॉलोनी, एमपीइबी कॉलोनी, सिंचाई विभाग, पीडब्ल्यूडी, रेस्ट हाउस के पीछे पुलिस लाइन, इंदिरा कॉलोनी, बीड़ी कॉलोनी शोभा नगर, चैनपुरा, मंडी, पुराना थाना व नया दमोह पहुंचेगा।
सोशल डिस्टेंस का पालन करें
सीएमओ नपा कपिल खरे ने सभी नगर वासियों से अपील की है कि सभी नागरिक किराना रथ से सामग्री लेते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन करेंगे।
डीएएम 114 किराना रथ रवाना करते हुए।

ट्रेंडिंग वीडियो