दमोह

कोरोना वारियर्स का किया सम्मान

कोरोना वारियर्स का किया सम्मान

दमोहJun 01, 2020 / 03:49 pm

Sanket Shrivastava

Corona warriors in gwalior

हटा. कोरोना वायरस महामारी से आम जनमानस को सुरक्षित रखने के लिए 2 माह से अधिक समय से दिनरात अपनी सेवाएं दे रहे कोरोना वारियर्स पुलिस कर्मियों का सम्मान किया गया। इस भीषण महामारी के चलते विगत 2 माह से कई प्रहरी तो अपने परिजनों से भी नहीं मिल सके हंै। इनके इसी कर्तव्य परायणता को देखते हुए नगर के बालाजी वार्ड व सराफ परिवार के लोगों द्वारा लॉक डाउन के दौरान लगातार ड्यूटी पर तैनात एसडीओपी सरिता उपाध्याय, थाना प्रभारी राजेश बंजारे व पुलिस आरक्षकों का सम्मान किया गया। मनोज सराफ ने कहा कोरोना संक्रमण महामारी से नगर में पुलिस आमजनमानस को सुरक्षित एवं स्वस्थ रखने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। यही सजग प्रहरी हमको कोरोना से जीत दिला पाएंगे। हम सभी उनका जोश व जज्बा बढ़ा रहे हैं।
बालाजी वार्ड के लोगों ने तालियों के साथ हम होंगे कामयाब गीत के बोल गुनगुना कर सभी मे एक नई उर्जा भरने का प्रयास किया। इस अवसर पर दिनेश सराफ , अक्षय, अभिषेक सराफ , शेखर सराफ, मुन्नालाल ताम्रकार विकास ठाकुर के साथ बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही।

Home / Damoh / कोरोना वारियर्स का किया सम्मान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.