scriptदोपहर में तीखी धूप, शाम को बारिश के साथ गिरे ओले | Hail fell with rain | Patrika News

दोपहर में तीखी धूप, शाम को बारिश के साथ गिरे ओले

locationदमोहPublished: May 06, 2020 10:01:09 pm

Submitted by:

Rajesh Kumar Pandey

तेंदूखेड़ा क्षेत्र में आंधी तूफान

Hail fell with rain

Tehsildar inspected Quarantine Center,Tehsildar inspected Quarantine Center,Hail fell with rain

दमोह/ बम्हौरीमाला. जिले में दोपहर ३ बजे तक सूर्यदेव की तीखी तपन महसूस की जाती रही। बाहर निकलने पर तेज गर्मी का अहसास हो रहा था। दो बजते ही आसमान मेें बादल छा गए। जिससे पूरे जिले में बारिश के साथ बम्हौरीमाला में बेर के बराबर ओलावृष्टि हुई।
दमोह शहर में शाम 4.३० बजे अचानक मौसम बदला और करीब 20 मिनट तक तेज बारिश का जोर चला। जिसके बाद फिर धूप निकलने से तीखी चुभन का अहसास होने लगा था।
उधर बम्हौरीमाला क्षेत्र में शाम 4.०५ बजे के बीच करीब 10 मिनट तक बेर के बराबर गिरे हैं। जबेरा ब्लॉक के अन्य हिस्सों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की खबर हैं। कहीं-कहीं तेज गडग़ड़ाहट के साथ बिजली भी चमकने की खबर आई है। अचानक मौसम में आए बदलाव के कारण अनेक समर्थन मूल्य खरीदी केंद्रों पर गेहूं की बोरियां व तुलाई के लिए रखे गेहूं भीगने की खबरें मिल रही हैं। बताया जा रहा है कि अचानक आए बदलाव के कारण जब तक तिरपाल आदि से बचाव की व्यवस्था की गई तब तक गेहूं भीग चुका था।
तेंदूखेड़ा क्षेत्र में आधी तूफान के साथ तेज बारिश हुई। जिस कारण बिजली गुल हुई। साथ ही तेज गडग़ड़ाहट के साथ करीब आधा घंटे तेज बारिश होती रही।
 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो