scriptपेयजल की बर्बादी रोकने कागजों में सुधार, कई स्थानों पर पाइप लाइनें फूटी | Improvement in paper to prevent wastage of drinking water | Patrika News

पेयजल की बर्बादी रोकने कागजों में सुधार, कई स्थानों पर पाइप लाइनें फूटी

locationदमोहPublished: Jul 06, 2020 08:26:48 pm

Submitted by:

Sanket Shrivastava

पेयजल की बर्बादी रोकने कागजों में सुधार, कई स्थानों पर पाइप लाइनें फूटी

Water crisis in the city, ward dwellers facing problems

Water crisis in the city, ward dwellers facing problems

दमोह. नगर पालिका परिषद द्वारा शहर भर में बिछाई गईं पानी की पाइपलाइन में जमकर धांधली की गई। पाइपलाइन बिछाते समय कार्य गुणवत्ताहीन रखा गया। जिससे शहर में आज जहां.तहां पाइपलाइन फूट रहीं हैं। अब इनके मेंटेनेंस के नाम पर भी जमकर खेल हो रहा है। 27 करोड़ रुपए खर्च करने के बाद भी शहर में पेयजल समस्या खत्म नहीं हो रही। वार्डों की नालियों में से होकर बिछी फूटी पाइपलाइन अब जल सप्लाई में आड़े आ रही है। पाइपलाइन के माध्यम से जल सप्लाइ होने के बाद लोगों तक पानी पहुंचने से ज्यादा पानी फूटी पाइपलाइन की वजह से नालियों में बह जाता है। जब भी जल सप्लाइ होती हैए उस दौरान हजारों लीटर पानी नाली बहकर बर्बाद हो रहा है। जिस समय पाइपलाइन बिछाई जा रहीं थी, उस समय कई स्थानों पर जिम्मेदारों ने खानापूर्ति करवाकर पाइपलाइन वार्डों की नाली में डाल दी। जिससे खुली नाली में पाइपलाइन होने से जगह जगह से फूट रही है। इस स्थिति में जल सप्लाइ शुरू होते ही फूटी लाइन से पानी नाली में होकर बर्बाद हो रहा है। पेयजल की बर्बादी रोकने के लिए लाखों रुपए खर्च किए गए। लेकिन जमीनी स्तर पर पानी की बर्बादी रोकने के लिए न के बराबर सुधार कार्य हुआ है। लाखों रुपए का खेल करके कागजों में पाइपलाइन का मेंटेनेंस किया गया है। जबकि वास्तव में पानी की बर्बादी अब भी जारी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो