scriptसरपंच व सचिवों पर कार्रवाई के दिए निर्देश | Instructions given for action on sarpanch and secretaries | Patrika News
दमोह

सरपंच व सचिवों पर कार्रवाई के दिए निर्देश

सरपंच व सचिवों पर कार्रवाई के दिए निर्देश

दमोहMay 31, 2020 / 04:48 pm

Sanket Shrivastava

jodhpur police take action against coronavirus curfew violation

कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्रों में ड्रॉन से निगरानी कर रही है पुलिस, लॉक डाउन व कफ्र्यू के उल्लंघन पर चार एफआइआर दर्ज

दमोह. बीआरजीएफ योजना के तहत अधूरे कार्य होने पर 12 ग्राम पंचायतों के सरपंचों व सचिवों पर कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं। जिनमें मादो, भिड़ारी, मुराछ, खमरिया कलार, शिवपुर, रेवझांकला, हरपालपुर, पटना कुम्हारी, राजाबंदी, चौपरा, चिलौद, कलेहराखेड़ा, बकैनीए मारा और छापरी ग्राम पंचायत शामिल हैं। साथ ही एक उपयंत्री को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
जिला पंचायत सीइओ डॉ. गिरीश मिश्रा ने जनपद पंचायत हटा के तहत ग्राम पंचायत मादो में स्वीकृत आंगनबाड़ी व सामुदायिक भवन पूर्ण नहीं होने पर सचिव पर धारा बी 121 के तहत प्रकरण दर्ज कराया है। भिड़ारी व मुराछ में कार्य पूर्ण नहीं होने पर सरपंच व सचिव के विरुद्ध धारा 92 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। साथ ही वसूली के निर्देश दिए गए हैं। ग्राम पंचायत खमरिया कलार में भी स्वीकृत सामुदायिक भवन कार्य पूर्ण नहीं होने पर सरपंच, सचिव के विरुद्ध प्रकरण दर्ज करते हुए संबंधित उपयंत्री को नोटिस जारी किया गया हैं। ग्राम पंचायत निवास में स्वीकृत सामुदायिक भवन कार्य पूर्ण कराये जाने के लिए भी सरपंच, सचिव, उपयंत्री और सहायक यंत्री को सख्त लहजे में निर्देशित किया हैं। साथ ही ग्राम पंचायत शिवपुर में प्राथमिक शाला भवन के कार्य को 15 दिवस में पूर्ण करने के स्पष्ट आदेश दिए हैं।
जनपद पंचायत पटेरा की ग्राम पंचायत रेवझांकला और हरपालपुरा में भी अधूरे कार्य पर सरपंच और सचिव के विरुद्ध बी 121 के तहत प्रकरण दर्ज करने के आदेश दिए हैं। जनपद पंचायत जबेरा के अंतर्गत चिलोद के सरपंच व सचिव के विरुद्ध धारा 92 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। ग्राम पंचायत चौपरा में स्वीकृत आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी का कार्य पूर्ण करने के लिये 7 दिन का समय दिया गया। पूर्ण नहीं कराने पर सरपंचए सचिव के विरुद्ध धारा बी 121 के तहत प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत कलेहरा खेड़ा में स्वीकृत राशन गोदाम कार्य पूर्ण नहीं होने पर सरपंच व सचिव के विरुद्ध धारा 92 तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
जनपद पंचायत पथरिया अंतर्गत ग्राम पंचायत बकेनी के सामुदायिक भवन के कार्य को पूर्ण करने 15 दिवस का समय दिया। ग्राम पंचायत मारा, छापरी की सीसी रोड का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए। सचिव ग्राम पंचायत कौशलपुर, सुरई, सूखा व बम्होरीमाला द्वारा संबंधित कार्यो के पूर्णता प्रमाण पत्र प्रस्तुत किए गए। शेष कार्य पूर्ति के प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने निर्देश जारी किए गए हैं।

Home / Damoh / सरपंच व सचिवों पर कार्रवाई के दिए निर्देश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो