scriptनए मिल्क रूट तैयार कर दुग्ध किसानों को जोडऩे के निर्देश | Instructions to add milk farmers by preparing new milk routes | Patrika News

नए मिल्क रूट तैयार कर दुग्ध किसानों को जोडऩे के निर्देश

locationदमोहPublished: Jul 05, 2020 08:48:41 pm

Submitted by:

Sanket Shrivastava

नए मिल्क रूट तैयार कर दुग्ध किसानों को जोडऩे के निर्देश

Milk market

दूध मंडी

दमोह. दूध से आत्मनिर्भरता की ओर जिले में बढ़ रहे हैं। शनिवार को कलेक्टर जिला दुग्ध शीत केंद्र पहुंचे। जिन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि नए मिल्क रूट जोड़े जाएं। यहां प्रतिदिन 500 से 600 लीटर दूध आने की जानकारी दी गई।
कलेक्टर तरुण राठी ने उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं से कहा कि इस कार्य में स्व.सहायता समूहों को जोड़ा जाए। यहां पर अभी बीएमसी, बल्क मिल्क कम्पप्रेशर 2 हजार लीटर क्षमता का है।
उन्होंने कहा इसे बढ़ाकर 5 हजार लीटर का किया जाए। कलेक्टर ने स्थानीय स्तर पर दूध विक्रय व्यवस्था करने के निर्देश देते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा किसानों को इसमें जोड़ा जाए। बताया गया दमोह में जबसे यह व्यवस्था शुरू की गई है, इससे 33 समितियां जुड़ी हैं।
यहां दूध की क्षमता वर्तमान में 2 हजार लीटर है। प्रतिदिन 500 से 600 लीटर दूध आ रहा है। केंद्र प्रभारी ने बताया बारिश के दिनों में दूध की आवक बढ़ जाएगी।
अभी 750 दुग्ध किसान जुड़े हुए हैं। अब दूध बढ़ेगा। 33 मिल्क रूट होने की जानकारी दी गई। यह भी बताया कि 750 किसान इससे जुड़े हुए है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो