दमोह

जबलपुर-इंदौर और बिलासपुर-भोपाल 30 अक्टूबर तक रद्द

ट्रॉफिक ब्लॉक के कारण रेलवे ने किए आदेश जारी

दमोहOct 04, 2017 / 01:37 pm

Rajesh Kumar Pandey

Jabalpur-Indore and Bilaspur-Bhopal canceled till October 30

दमोह. भोपाल मंडल में ट्रॉफिक ब्लॉक के चलते दमोह से गुजरने वाली दो टे्रनों को आगामी 30 अक्टूबर तक के लिए पश्चिम मध्य रेल द्वारा रद्द कर दिया गया है। जबलपुर- इंदौर ट्रेन पूरी तरह रद्द की गई है। जबकि बिलासपुर-भोपाल ट्रेन कटनी से टर्मिनेट होगी। जो भी 30 तक दमोह नहीं पहुंचेगी। दो मुख्य ट्रेनों के रद्द से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना होगा।
पश्चिम मध्य रेल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार भोपाल मंडल में रेलपथ व अन्य यातायात सुविधाओं के अनुरक्षण कार्य होना है। जिसके लिए अक्टूबर माह में अलग-अलग तारीखों में ट्रॉफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। जिसके चलते कुछ गाडिय़ों को ब्रेक लेकर निकाला जाएगा। जबकि कुछ ट्रेनें पूरी तरह रद्द कर दी गई है। कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से भी रद्द किया गया है।
पमरे से मिली जानकारी के अनुसार दमोह से गुजरने वाली18236 बिलासपुर-भोपाल फास्ट पैसेंजर को आंशिक रूप से रद्द किया गया है। यह ट्रेन कटनी मुड़वारा स्टेशन पर आज 4 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक टर्मिनेट होगी। यहीं से बिलासपुर वापस जाएगी। यह ट्रेन दमोह नहीं पहुंचेगी। जिससे यह ट्रेन 30 अक्टूबर तक रद्द ही मानी जाएगी। वापसी में भी18235 भोपाल-बिलासपुर ट्रेन 5 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक कटनी से ही वापस जाएगी। जिससे पूरे महीने इस ट्रेन का लाभ दमोह के यात्रियों को नहीं मिलेगा।
इसी तरह ट्रेन क्रमांक11701 जबलुपर-इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन को 5 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक पूरी तरह रद्द कर दिया गया है। यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलती है। जिससे सुबह के समय इंदौर के जाने वाली एकमात्र ट्रेन का लाभ यात्रियों को नहीं मिला पाएगा। इसी तरह वापसी में 11702 इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस भी 6 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक रद्द रहेगी। ट्रेनों के रद्द होने के कारण हजारों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। खासतौर पर त्यौहारी सीजन में भोपाल-बिलासपुर पैसेंजर ट्रेन रद्द होने से दमोह कटनी जंक्शन के बीच हजारों गांवों के ग्रामीणें की आवाजाही प्रभावित होगी। साथ ही छोटे व्यापारियों को कटनी से दमोह के बीच त्यौहारी माल लाने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा।
 

Home / Damoh / जबलपुर-इंदौर और बिलासपुर-भोपाल 30 अक्टूबर तक रद्द

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.