किसानों के लिए भू-अधिकार ऋण पुस्तिका ऑनलाइन उपलब्ध
किसानों से ई-तकनीक का फायदा उठाने की अपील
दमोह
Published: May 09, 2022 07:54:17 pm
दमोह. किसानों को भू-अधिकार ऋण पुस्तिका प्राप्त करने के लिए अब पटवारी के पास जाने की जरूरत नहीं है। राज्य सरकार के राजस्व विभाग द्वारा भू-अधिकार ऋण पुस्तिका को ऑनलाइन कर दिया गया है। कोई भी व्यक्ति अपनी भू-अधिकार ऋण पुस्तिका को नजदीकी कियोस्क सेंटर अथवा कॉमन सर्विस सेंटर या स्वयं के एनड्रायड मोबाइल से निर्धारित शुल्क 10 रुपए अदा कर ले सकता है। प्रदेश की जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए राजस्व विभाग ई.तकनीक को बढ़ावा दे रहा है। ताकि, किसानों को तहसील व पटवारी के चक्कर न लगाने पड़े।
राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत ने कहा है कि सालों पहले किसानों को अपने खाते की नकल पाना कठिन कार्य था। जनमानस की परेशानी को ध्यान में रखते हुए आजादी के 70 साल बाद राजस्व विभाग के नियमों में बदलाव कर जन सुविधा से जुड़े अभिनव प्रयोग किए जा रहे हैं। राजस्व महकमे द्वारा सुविधा जनक रूप से किए गए बदलाव का ई.तकनीक के माध्यम से लाभ उठाए और परेशानी से बचे। अब किसानों को उनके खाते की खसरा, वी.1 व ऋण पुस्तिका की प्रति वाट्सएप पर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।
भूमि रिकार्ड ऑनलाइन
राजस्व विभाग द्वारा प्रदेश के सभी जिलों के भूमि रिकॉर्ड को ऑनलाइन कर दिया गया है। अब मध्यप्रदेश के किसी भी जिले से संबंधित भूमि रिकॉर्ड को ऑनलाइन घर बैठे देख सकते हैं। अब जनमानस को प्रदेश के सरकारी कार्यालयों में छोटी-छोटी सूचनाओं को प्राप्त करने के लिए बार-बार नहीं जाना पड़ेगा। मध्यप्रदेश भू-अभिलेख पोर्टल के माध्यम से खसरा खतौनी की नकल, भू-अभिलेख का रिकॉर्ड, आबादी सर्वे का रिकॉर्ड, बंधक भूमि की स्थिति, बंदोबस्त अधिकार अभिलेख, बंदोबस्त निस्तार पत्रक की स्केन प्रति, जमा बंधी नकल, खेत का नक्शा, विवादित भूमि का विवरण आदि ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं।

Land rights loan book available online for farmers
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
