scriptजिले के किसानों को मानसून का इंतजार | Los agricultores del distrito esperan el monzn | Patrika News

जिले के किसानों को मानसून का इंतजार

locationदमोहPublished: Jun 01, 2020 03:58:32 pm

Submitted by:

Sanket Shrivastava

जिले के किसानों को मानसून का इंतजार

increase-in-temperature-farmers-continue-irrigation-in-wheat-crop

increase-in-temperature-farmers-continue-irrigation-in-wheat-crop

दमोह. मानसून आने के पूर्व किसान खरीफ सीजन की फसलों की तैयारी में जुटे हैं। जिले में अधिकांश किसानों ने खरीफ फसलों को लेकर तैयारी कर ली है। बस बारिश का इंतजार है। पिछले मई माह के दौरान किसानों ने कड़ी मेहनत करके तेज धूप में पसीना बहाकर खेतों को खरीफ सीजन की फसलों के लायक बनाया है। किसानों ने खेतों की गहरी जुताई कर ली है। ताकि खेतों की नीचे वाली मिट्टी ऊपर लाई जा सके।
बताया गया है कि गहरी जुताई करने से खेत की नई मिट्टी ऊपर आ जाती है और ऊपर की कठोर मिट्टी पलट जाती है। इससे आगे चलकर फसलों के विकास में फायदा होता है। खरीफ सीजन की तैयारी पूरी होने पर किसानों को अब बस अच्छी बारिश का इंतजार है।
खरीफ सीजन में जिले में प्रमुख रूप से धान, सोयाबीन, उड़दए मूंग आदि बोई जाती हंै। किसान कुछ दिनों में बीज खरीदी भी प्रारंभ कर देंगे। बटियागढ़ ब्लॉक के आंजनी निवासी किसान अंगद नागर ने बताया कि खरीफ फसलों की पूरी तैयारी कर ली है। गांव के किसानों ने खेत जुताई का कार्य पूरा कर लिया है। वहीं मौसम विभाग ने इस बार सामान्य बारिश होना बताया है। इससे किसान फसलों को लेकर संतुष्ट नजर आ रहे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो