scriptसंक्रमण की जद में आ सकते हैं सफाई कर्मी | Los limpiadores pueden entrar en la infeccin. | Patrika News

संक्रमण की जद में आ सकते हैं सफाई कर्मी

locationदमोहPublished: Jun 01, 2020 03:41:16 pm

Submitted by:

Sanket Shrivastava

संक्रमण की जद में आ सकते हैं सफाई कर्मी

los-limpiadores-pueden-entrar-en-la-infeccin

los-limpiadores-pueden-entrar-en-la-infeccin

दमोह. कोरोना वायरस से लडऩे में सफाई कर्मियों का भी अपना एक अलग स्थान है। सफाईकर्मी शहर को गंदगी मुक्त रखने के लिए सुबह शाम सफाई कार्य करके अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं। शहर की गलियां, अस्पताल, सार्वजनिक स्थानों, कार्यालयों आदि को स्वच्छ बनाए रखने के लिए नगर पालिका के सफाई कर्मी निरंतर डटे हैं। लेकिन प्रशासन सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य के प्रति गंभीर नहीं है।
कामगार महामारी के बीच खतरा मोल लेकर अस्पताल का कचरा, नालियों और सड़कों का कचरा उठाते हैं। जिसकी वजह से इन कामगारों को खतरनाक वायरस की जद में होने का खतरा है। लेकिन प्रशासन द्वारा इनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित नहीं है। सफाई कर्मियों की न स्क्रीनिंग की जा रही है और न ही सेंपल लिए जा रहे हैं। जबकि समय-समय पर इनका स्वास्थ्य परीक्षण होना जरूरी है।
वह सार्वजनिक स्थलों व नालियों की सफाई करके कचरा उठाते हैं। ऐसे में इनके स्वास्थ्य को लेकर हरदम खतरा बना हुआ है। इसके बावजूद प्रशासन द्वारा इनका स्वास्थ्य परीक्षण नहीं कराया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो