scriptबड़ी खबर-तीन साल बाद बनेंगे आरएएस अफसर, 7 दिसम्बर तक आएगा रिजल्ट | Big news-aspirants become RAS officer after three years, rpsc soon declare result | Patrika News

बड़ी खबर-तीन साल बाद बनेंगे आरएएस अफसर, 7 दिसम्बर तक आएगा रिजल्ट

locationदमोहPublished: Nov 12, 2016 08:01:00 am

Submitted by:

raktim tiwari

अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का अंतिम चरण चलेगा 2 दिसम्बर तक। साल 2013 की भर्ती प्रक्रिया तीन साल में होगी पूरी।

rpsc exams

rpsc exams

 राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त भर्ती 2013 का अंतिम परिणाम 7 दिसम्बर तक आएगा। तीन वर्ष के लंबे इंतजार के बाद अभ्यर्थियों को आरएएस और अधीनस्थ सेवाओं में चयन का मौका मिलेगा।

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा के 346 और अधीनस्थ सेवा के 644 पदों पर भर्ती के साक्षात्कार के लिए 2 हजार 71 अभ्यर्थियों को पहले चरण में साक्षात्कार के लिए पात्र घोषित किया। राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेश से आयोग ने 350 से 381 प्राप्तांक वाले ओबीसी के अभ्यर्थियों और 350 से 364 प्राप्तांक वाले एसबीसी के कुल 506 अभ्यर्थियों को दूसरे चरण में साक्षात्कार के लिए पात्र घोषित किया है। 
आयोग ने 10 अगस्त से साक्षात्कार का पहला चरण शुरू किया था। 18 नवम्बर से 29 नवम्पबर तक साक्षात्कार का चौथार चरण होगा और 1 से 2 दिसम्बर तक पांचवें और अंतिम चरण के साक्षात्कार होंगे। 
आयोग प्रशासन 7 दिसम्बर तक साक्षात्कार के परिणाम जारी करेगा। उल्लेखनीय है कि आरएएस प्री 2013 का आयोजन 31 अक्टूबर को किया गया था। आरएएस प्री से लेकर साक्षात्कार के परिणाम जारी करने तक में आयोग को 13 महीने पांच दिन का समय लगेगा। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो