scriptनाबालिग का विवाह रुकवाया | Marriage of minor stopped | Patrika News

नाबालिग का विवाह रुकवाया

locationदमोहPublished: May 30, 2020 05:07:19 pm

Submitted by:

Sanket Shrivastava

पथरिया ब्लॉक के बोतराई गांव का मामला

Marriage of minor stopped

Marriage of minor stopped

दमोह. कोरोना संक्रमण काल में बाल विवाह जैसी कुरीतियां अभी भी ग्रामीण क्षेत्रों में सामने आ रही हैं। शुक्रवार को प्रशासन ने पथरिया ब्लॉक के बोतराई गांव में एक बाल विवाह रोकने में सफलता प्राप्त की है। बाल विवाह होने की जानकारी पर थाना प्रभारी आरके लडिय़ा व टीम सहित बोतराई गांव पहुंचे। जहां टीम ने बताया कि बालिका अभी 15 साल की है, जिसका विवाह 18 साल में होना चाहिए। विवाह ग्राम बकैनी में लड़के के घर शुक्रवार को होना था। जिस पर टीम लड़के के घर पहुंची।
लड़की व लड़के दोनों पक्षों को समझाइश दी गई। टीम द्वारा दोनों पक्षों से की गई काउसलिंग के बाद लड़की के पिता को बात समझ में आ गई, जिसने अधिकारियों को आश्वासन दिया कि जब उसकी लड़की 18 साल की होगी अब तभी विवाह करेगा। जिस पर एक नाबालिग बालिका वधू बनने से बच गई। जहां टीम ने बताया कि बालिका अभी 15 साल की है, जिसका विवाह 18 साल में होना चाहिए। विवाह ग्राम बकैनी में लड़के के घर शुक्रवार को होना था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो