दमोह

मतदाता सत्यापन कार्यक्रम पर आयोग ने जताया असंतोष

मतदाता सत्यापन कार्यक्रम पर आयोग ने जताया असंतोष

दमोहSep 25, 2019 / 05:31 pm

Samved Jain

दमोह. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षप्ति पुनरीक्षण 2020 अंतर्गत चलाए जा रहे मतदाता सत्यापन कार्यक्रम ईव्हीपी के कार्य की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा प्रगति की समीक्षा करने पर असंतोष व्यक्त किया है।
उप निर्वाचन अधिकारी आनंद कोपरिहा समस्त निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों व सहायक अधिकारियों से कहा कि लक्ष्य की पूर्ति करें। 1 सितंबर से अभी तक पथरिया में 2 लाख 21 हजार 478 लक्ष्य के विरुद्ध 15 हजार 337 की पूर्ति यानि 6.92 प्रतिशत कार्य हुआ है। दमोह में 2 लाख 37 हजार 120 लक्ष्य के विरुद्ध 9 हजार 484 की पूर्ति यानि 4 प्रतिशत कार्य हुआ है। जबेरा में 2 लाख 22 हजार 372 लक्ष्य के विरुद्ध 8 हजार 260 की पूर्ति यानि 3.71 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त हुआ है। हटा में 2 लाख 30 हजार 90 लक्ष्य के विरुद्ध 15 हजार 101 की पूर्ति यानि 6.56 प्रतिशत की स्थिति में कार्य हुआ है। उन्होंने कहा प्रगति से स्पष्ट है कि मतदाता सत्यापन कार्यक्रम कार्य में बीएलओ द्वारा रूचि का अभाव दिख रहा है। यह कार्य आयोग द्वारा निर्धारित समय-सीमा 15 अक्टूबर तक पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाए।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.