scriptसंक्रमण की वजह से बदल गया चाय बेचने का तरीका | Method of selling tea changed due to infection | Patrika News

संक्रमण की वजह से बदल गया चाय बेचने का तरीका

locationदमोहPublished: May 31, 2020 04:33:06 pm

Submitted by:

Sanket Shrivastava

संक्रमण की वजह से बदल गया चाय बेचने का तरीका

employees-reached-village-to-village-to-investigate

employees-reached-village-to-village-to-investigate

हटा. कोराना संकमण मे लॉकडाउन की वजह से कुछ व्यवसाय में परिवर्तन देखने मिल रहा है। जैसा पहले बड़े शहरों में व्यवसाय का सिस्टम था वैसा अब छोटे शहरों में देखने को मिल रहा है। शहर में चाय की दुकान चौराहों, गली मोहल्ले में खुली रहती थीं और लोग दुकान के आसपास खड़े होकर चाय की चुश्किया लेते थे, लेकिन लॉकडाउन में दुकान बंद होने पर दुकानदार कंटेनर में चाय लेकर जगह जगह फेरी लगाकर चाय बेच रहे हैं। बताया गया है कि संकमण न फैले इसको ध्यान में रखते हुए चाय दुकान खोलने पर प्रतिबंध है। दुकानदार सावधानी बरते हुए चाय बेच सकता है। शहर में चाय की दुकान चौराहों, गली मोहल्ले में खुली रहती थीं और लोग दुकान के आसपास खड़े होकर चाय की चुश्किया लेते थे, लेकिन लॉकडाउन में दुकान बंद होने पर दुकानदार कंटेनर में चाय लेकर जगह जगह फेरी लगाकर चाय बेच रहे हैं। दुकानदार सावधानी बरते हुए चाय बेच सकता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो