जानकारी के अनुसार दमोह जिले के मिर्जापुर गांव निवासी महिला ने थाने पहुंचकर अपने पति बल्लू पटेल (37) की 28 जून को गुमशुदा होने की खबर दी, पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर महिला के कई बार बयान लिए, चूंकि वह बार बार बदल-बदलकर बयान दे रही थी, इसके बाद कॉल डिटेल के आधार पर पूरा मामला साफ हो गया।
खेत में मिला शव, मोबाइल से हुआ खुलासा
पुलिस की जांच में पता चला कि बल्लू की पत्नी का पिछले चार साल से हल्ले रैकवार से अफेयर चल रहा था, हल्ले महिला के पति का दोस्त था, दोनों ने घर बसाने का मन बना लिया था, इसके बाद महिला के प्रेमी ने बल्लू को मौका देखकर शराब पिलाई और उसका गला रेत कर हत्या कर दी। हत्या के बाद महिला रोती-रोती थाने पहुंची और गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस जब जांच के लिए निकली तो बल्लू का शव खेत में पड़ा हुआ मिला था। किसी धारदार हथियार से उसका गला रेत रखा था, पुलिस ने कॉल डिटेल में पाया की बल्लू की पत्नी और हल्ले अक्सर बात करते थे, इसके बाद दोनों के बयान लिए, बयान में वे हर बार पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करते रहे, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने इस वारदात का खुलासा किया और बल्लू की हत्या की वारदात को कबुल किया।
यह भी पढ़ें : डिलेवरी बॉय बन गया सरपंच, छुट्टी के दिन करता था मजदूरी, अब संभालेगा गांव की जिम्मेदारी
महिला के तीन बच्चे, एक साल बड़ा था बॉयफ्रेंड
महिला की उम्र करीब 36 साल है, वहीं उसका बॉयफ्रेंड हल्ले की उम्र 37 साल है, वह महिला से महज एक साल बड़ा है, महिला के तीन बच्चे हैं, जिसमें बड़ा बेटा करीब 9 साल का है, महिला ने बताया कि उसका पति अक्सर शराब पीता था और बच्चों के साथ मारपीट करता था, जिससे वह काफी परेशान थी, इसी कारण दोनों एक दूसरे के साथ घर बसाना चाहते थे, 28 जून को बल्लू का किसी से विवाद हो गया था, जिसकी जानकारी हल्ले को मिलने पर उसने सही मौका जानकर बल्लू को खेत पर बुलाया जहां दोनों ने जमकर शराब पी, इसके बाद जब बल्लू सो गया तो हल्ले ने उसकी हत्या कर दी, इस मामले में पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।