
mp news: मध्यप्रदेश में 26 जनवरी से पहले पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक कार से डायनामाइट और ब्लास्ट करने की मशीन बरामद की है। मामला दमोह का है जहां कार से डायनामाइट जब्त करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को भी पकड़ा है जिनसे पूछताछ की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ अपराध क्र 78/2025 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 की धारा 5 (2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दमोह कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक कार से विस्फोटक लाया जा रहा है । इस सूचना के आधार पर पुलिस ने Indigo car नंबर MP 15 CA 5159 को दमोह वाय पास सीतावावली रोड पर रोका तो उसमें दो लोग सवार थे जिनके नाम नीलेश पिता बृन्दावन विश्वकर्मा एवं सतीश पिता भरत विश्वकर्मा हैं। दोनो ही आरोपी रोन कुमरई थाना गढ़ाकोटा के रहने वाले हैं।
पुलिस ने कार से डायनामइट के कुल 600 सेल तीन डोरी के बंडल, एक ब्लास्ट करने की मशीन, 10 कैफ, दो बिट, एक लोहे की राड ड्रिल कुल कीमती 48600/- एवं एक फोर व्हीलर MP 15 CA 5159 जप्त की है। आरोपी से इस संबंध में दस्तावेज मांगे गए तो वो कोई वैध दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा पाए जिसके कारण दोनों के खिलाफ थाना कोतवाली में अपराध क्र 78/2025 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 की धारा 5 (2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
Updated on:
21 Jan 2025 10:23 pm
Published on:
21 Jan 2025 10:21 pm
बड़ी खबरें
View Allदमोह
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
