scriptMP Police:जिनके जिम्मे है आपकी सुरक्षा, वही हो रहे मोटापे का शिकार, स्वास्थ्य परीक्षण में सामने आए हैरान करने वाले आंकड़े… | MP State police employees are overweight recent report 2017 | Patrika News

MP Police:जिनके जिम्मे है आपकी सुरक्षा, वही हो रहे मोटापे का शिकार, स्वास्थ्य परीक्षण में सामने आए हैरान करने वाले आंकड़े…

locationदमोहPublished: Dec 06, 2017 01:05:36 pm

Submitted by:

Rajesh Kumar Pandey

100 में से 60 पुलिस जवान हैं मोटापा के शिकार, पुलिस विभाग के जिले भर के अधिकारियों का कराया स्वास्थ्य परीक्षण, किस बीमारी के कितने पाए गए मरीज

MP State police employees are overweight recent report 2017

MP State police employees are overweight recent report 2017

दमोह. स्थानीय रक्षित केंद्र में जिले भर के पुलिस अधिकारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके बाद आईजी के दरवार में पुलिस जवानों ने अपनी समस्याएं रखीं। साथ ही नगर रक्षा व ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को जैकिट का वितरण किया गया।
रक्षित केंद्र में आयोजित किए गए स्वास्थ्य केंद्र में १४८ जवानों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें
डॉ. अभय जैन, डॉ. संदीप पलंदी, वैभव तिवारी व एक अन्य डॉक्टर ने पुलिस जवानों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
स्वास्थ्य परीक्षण को लेकर डॉ. अभय जैन ने बताया कि उन्होंने परीक्षण के दौरान देखा है कि 100 में से60 जवानों को मोटापे की बीमारी बढ़ रही है। जिस पर उन्हें कंट्रोल करना जरुरी है। इसी तरह से १०० में से २० मरीज ब्लड प्रेशर, २० सुगर व ५ हार्ट की बीमारी से ग्रसित हैं। जिसको लेकर पुलिस जवानों को चाहिए कि वह खानपान पर ध्यान दें, तथा नियमितरूप से व्यायाम करें। जिससे बीमारियों पर नियंत्रण पाया जा सके। इसी दौरान जिले भर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस को सहयोग करने वाले ग्राम रक्षा व नगर रक्षा समितियों के सदस्यों को आईजी ने जैकिट वितरित कीं। दरबार में आईजी के अलावा एसपी विवेक अग्रवाल, एएसपी अरविंद दुबे, सीएसपी आर राजन की मौजूदगी रही।
सीएसपी ने रखे सुझाव-
आईजी के दरबार के दौरान सीएसपी आर राजन ने कहा कि पुलिस जवानों को इलाज के लिए निजी अस्पतालों का सहारा लेना पड़ता है। जिन्हें पुलिस अस्पताल में सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। इसके अलावा खाने के लिए कैंटीन सुविधा, पुलिस थानों व लाइन में जिम सुविधा, गश्त करने वालों को पैट्रोल खर्च सहित बाइक व पुलिस थानों की स्वच्छता पर किए जाने वाले खर्च की सुविधा प्रदान की जाए।
-इन्हें किया सम्मानित-
थाना क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने पर करीब दो दर्जनन पुलिस जवानों व थाना-चौकी प्रभारियों को बेहतर कार्य करने पर सम्मानित किया गया। उत्तर प्रदेश में जाकर अवैध हथियारों को जब्त कराने के मामले में चौकी प्रभारी दशरथ दुबे, लक्ष्य से अधिक वारंट तामील कराने के मामले में कोतवाली टीआई प्रदीप सोनी, तथा बेहतर कार्य करने पर एफएसएल स्पेशलिस्ट डॉ. किरण सिंह, पटेरा थाना प्रभारी अंजली उदेनिया, मडिय़ादो थाना प्रभारी श्रृद्धा शुक्ला, नोहटा थाना प्रभारी मनीष मिश्रा, बेहतर यातायात के लिए अभिनव साहू, पवन चौबे, राजेंद्र मिश्रा, , उपयंत्री एचएल चौरसिया, सागरनाका चौकी प्रभारी रमाशंकर मिश्रा को १५ फीट अजगर पकडऩे के साथ बेहतर कार्य करने पर ५ हजार नकद राशि व प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया गया। इसके अलावा जिला लोक अभियोजन अधिकारी बीएस राजपूत, आरक्षक ऋतु शर्मा, लोक अभियोजक मुकेश जैन मंटू, एफएसएल फोटोग्राफर हमीद खान को नकद राशि १००० व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। इसी तरह से नागेंद्र तिवारी को १००० नकद व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। इसके अलावा अन्य पुलिस जवानों को भी सम्मानित किया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो