scriptMP Vidhan Sabha Election: People are making calls for voting in Damoh | mp assembly election 2023 - दमोह में फोन लगाकर पूछ रहे ‘किसे दिया था वोट’! | Patrika News

mp assembly election 2023 - दमोह में फोन लगाकर पूछ रहे ‘किसे दिया था वोट’!

locationदमोहPublished: Oct 15, 2023 12:02:44 pm

Submitted by:

deepak deewan

दमोह में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। चुनाव की तारीख भी तय हो चुकी है। टिकट पाने वाले अपना पूरा दम लगा चुके हैं। हालांकि जिले में प्रमुख दलों ने अपने-अपने पत्ते नहीं खोले हैं। भाजपा ने सिर्फ पथरिया सीट पर प्रत्याशी घोषित किया है। इधर अब मोबाइल के जरिए भी मतदाताओं को रिझाने की कोशिश हो रही है। नेताओं के समर्थक फोन लगाकर वोटिंग या प्रत्याशी के बारे में पूछ रहे हैं।

damoh_fone.png
विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका
दमोह में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। चुनाव की तारीख भी तय हो चुकी है। टिकट पाने वाले अपना पूरा दम लगा चुके हैं। हालांकि जिले में प्रमुख दलों ने अपने-अपने पत्ते नहीं खोले हैं। भाजपा ने सिर्फ पथरिया सीट पर प्रत्याशी घोषित किया है। इधर अब मोबाइल के जरिए भी मतदाताओं को रिझाने की कोशिश हो रही है। नेताओं के समर्थक फोन लगाकर वोटिंग या प्रत्याशी के बारे में पूछ रहे हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.