दमोह

Mpbse 10th result 2019 : दमोह में 70 प्रतिशत रहा दसवीं का रिजल्ट,4 मेरिट में,यहां देखें पूरा रिजल्ट

ऑटो चालक की बेटी 10वीं मेरिट टॉप थ्री में शामिल

दमोहMay 16, 2019 / 12:45 pm

Samved Jain

Mpbse 10th result 2019 : दमोह में 70 प्रतिशत रहा दसवीं का रिजल्ट,4 मेरिट में,यहां देखें पूरा रिजल्ट

दमोह. हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम जिले में इस बार बेहतर रहा है। 70.31 प्रतिशत रिजल्ट के साथ जिले भर के विद्यार्थियों में खुशी की उमंग देखने मिली। बुधवार को रिजल्ट घोषित होते ही बच्चे अपने-अपने स्तर से रिजल्ट जानने में जुटे रहे। सर्वर ने परेशान किया,लेकिन बच्चे रिजल्ट देखने के बाद ही पीछे हटे। अधिकांश घरों में खुशियां मनाई गई, तो कुछ घरों में बच्चे निराश भी नजर आए, जिन्हें अभिभावक समझाइश देते नजर आए। इतना ही नहीं प्रदेश में भी हमारे जिले के सितारे चमकते नजर आए। ऑटो चालक की बेटी खुशबू ने प्रदेश में तीसरा स्थान बनाकर जिले को गौरवान्वित किया। वहीं किसान के बेटे अर्पित, टाइपिस्ट के बेटे हर्ष और प्राइवेट टीचर की बेटी गुंजन ने तीन किलोमीटर दूर स्कूल जाकर भी वहीं मुकाम हासिल किया, जो हर बच्चे का सपना होता है। जिले की टॉप सूची में धु्रव लोधी, राजकुमार सेन और सत्यम चौरसिया ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान हासिल किया।
 

result 2019 : दमोह में 70 प्रतिशत रहा दसवीं का रिजल्ट,4 मेरिट में,यहां देखें पूरा रिजल्ट” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2019/05/16/khusbu_10th_4576214-m.jpg”>

क्या कहते है प्रदेश की मेरिट में आए टॉपर्स

ऑटो चालक पिता ने बढ़ाया हमेशा हौसला
पापा की प्यारी बेटी खुशबू चौबे आखिरकार अपने पापा के सपनों पर खरी उतरी है। आखिर पापा ने उसका इतना हौसला जो बढ़ा रखा था। दमोह के सुभाष कॉलोनी में रहने वाली खुशबू प्रदेश में तीसरे स्थान पर आई है। वकौल खुशबू उसके पिता दिनेश चौबे ऑटो ड्राइवर है। परिवार में चार सदस्य है। निम्न वर्ग से है, लेकिन पापा ने कभी हमारी जरुरतों को कम नहीं होने दिया। पापा शुरू से चाहते थे कि बेटी पढ़-लिखकर उनका नाम रोशन करें, बस उन्हीं के रास्तों पर चल रही हूं। खुशबू के अनुसार उद्देश्य तो प्रदेश में टॉप करने का था, लेकिन कुछ अंक रह गए। 6 से 7 घंटे की पढ़ाई थी। अदर एक्टिविटी भी कम नहीं की थी। अब आगे सरकार की सुपर-100 योजना के तहत चयनित होकर और मजबूत होना चाहती है। इसके बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना उसका लक्ष्य है।
——-

Mpbse 10th result 2019 : दमोह में 70 प्रतिशत रहा दसवीं का रिजल्ट,4 मेरिट में,यहां देखें पूरा रिजल्ट

माता-पिता ने निभाई शिक्षक की भूमिका
हर्ष साहू ने प्रदेश की मेरिट में सातवां स्थान पाया है। तैयारी तो पहले स्थान की थी, लेकिन सातवां मिला, उससे भी खुश है। दमोह में रहने वाले हर्ष के पिता पथरिया कोर्ट में टाइपिस्ट है, लेकिन हर्ष टाइपिस्ट बनना नहीं चाहते है। वह तो सिविल सर्विस में जाकर आम जनता के लिए कुछ काम करना चाहते है। हर्ष कहते है कि वह आगे की पढ़ाई मैथ्स से करेंगे। मेरिट में आने के लिए 6-7 घंटे की पढ़ाई की। हर्ष के अनुसार नियमित पढऩे के कारण ही उसे यह मुकाम मिल सका। हर्ष ने प्लान किया था कि इस बार मॉडल स्कूल में टॉप करेगा।
—————-

Mpbse 10th result 2019 : दमोह में 70 प्रतिशत रहा दसवीं का रिजल्ट,4 मेरिट में,यहां देखें पूरा रिजल्ट

किसान का बेटा नहीं बनना चाहता किसान
दमोह के हटा रोड पर बड़ीदेवी मंदिर के पास रहने वाले अर्पित बाथरे ने भी प्रदेश की मेरिट में सातवां स्थान प्राप्त किया है। अर्पित के पिता किसान है। जॉइंट फैमिली में 12 सदस्य रहते है। मुख्य व्यवसाय कृषि ही है, लेकिन अर्पित कभी किसान नहीं बनना चाहता है। वकौल अर्पित किसानी में मेहनत बहुत है और कई बार निराशा भी हाथ लगती है। वह आइएएस की तैयारी करना चाहता है। हर्ष ने परीक्षा के 6 महीने पहले ही मोबाइल, टीवी, खेल को तौबा कह दिया था। पढ़ाई पर फोकस करने की वजह से उसे यकीन था कि मेरिट में जगह मिलेगी। वह अपने माता-पिता, शिक्षकों को इसका श्रेय देना चाहते है।

 

Mpbse 10th result 2019 : दमोह में 70 प्रतिशत रहा दसवीं का रिजल्ट,4 मेरिट में,यहां देखें पूरा रिजल्ट

आइएएस बनना चाहती है गेस्ट टीचर की बेटी
प्रदेश की टॉप लिस्ट में गांव की बेटी भी है,जो रोजाना 6 किलोमीटर साइकल चलाकर दूसरे गांव स्कूल जाती और आती थी। कुंडलपुर गांव में रहने वाले गुंजन नामदेव 3 किलोमीटर दूर पटेरा स्कूल में पढ़ती है। जिसने प्रदेश की मेरिट सूची में आठवां स्थान बनाया है। गुंजन के पिता गेस्ट टीचर है। मां भी शिक्षका है, लेकिन गुंजन को शिक्षक बनना कतई पसंद नहीं है। गुंजन के अनुसार वह आइएएस बनना चाहती है। उसी स्तर पर पढ़ाई करेगी। वह महिलाओं के लिए कुछ करना चाहती है। मेरिट में आने के लिए उसने रेग्युलर पढ़ाई की। जिससे परीक्षा के समय उसे सिर्फ रिवीजन करना पड़ा। इससे परीक्षा का प्रेसर भी नहीं रहा।
————-

 

Mpbse 10th result 2019 : दमोह में 70 प्रतिशत रहा दसवीं का रिजल्ट,4 मेरिट में,यहां देखें पूरा रिजल्ट

ये है जिले के टॉपर 10 वीं
1- धु्रव सिंह लोधी पिता कमल सिंह, शासकीय हाईस्कूल जेरठ, पथरिया जिला दमोह, 488 अंक, प्रथम स्थान
२- राजकुमार सेन पिता द्वारका प्रसाद सेन, एक्सीलेंस स्कूल दमोह, 488 अंक, प्रथम स्थान
३- सत्यम चौरसिया पिता देवेंद्र चौरसिया, एक्सीलेंस स्कूल दमोह, 488 अंक, प्रथम स्थान
४- आस्था सोंधिया पिता कन्हैया लाल, सरस्वती स्कूल जबेरा जिला दमोह, 487 अंक, दूसरा स्थान
५- रिम्मी नामदेव पिता दिनेश नामदेव, मॉडल स्कूल पटेरा, जिला दमोह, 486 अंक, तीसरा स्थान
६- आर्यन राय पिता महेश राय, सरस्वती स्कूल, हटा जिला दमोह, 486 अंक, तीसरा स्थान
७-हेमंत राज कुशवाहा पिता मूलचंद, सरस्वती स्कूल हटा, जिला दमोह 486 अंक तीसरा स्थान
********************

10वीं फैक्ट फाइल
छात्र- 8529
छात्राएं- 8442
कुल- 16971
अनुपस्थित- 66
परीक्षा दी-16905
रिजल्ट रुका- 7
रिजल्ट आया- 16898
प्रथम- 6919
द्वितीय-4866
तृतीय-97
सप्लीमेंट्री- 1710
फेल- 3306
पास-11882
छात्र पास- 58.23- 68.66 प्रतिशत
छात्राएं-6059- 71.97 प्रतिशत
रिजल्ट प्रतिशत- 70.31 प्रतिशत
*************************

10वीं प्रदेश में टॉपर कक्षा दसवीं
1- खुशबु चौबे पिता दिनेश चौबे- एक्सीलेंस स्कूल दमोह-496 अंक, तीसरा स्थान
२- हर्ष कुमार साहू पिता राजकुमार साहू मॉडल स्कूल दमोह- 492 अंक, सातवां स्थान
३- अर्पित बाथरे पिता धनश्याम बाथरे, एक्सीलेंस स्कूल दमोह- 492- सातवां स्थान
४- गुंजन नामदेव पिता सुनील नामदेव, मॉडल स्कूल पटेरा जिला दमोह- 491 अंक- आठवां स्थान
**********

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.