scriptmpbse 12th result 2019 : दमोह में 75 प्रतिशत रहा 12वीं का रिजल्ट, कृषि संकाय में प्रिया प्रदेश में टॉप | mpbse class 12th result 2019 damoh district madhya pradesh | Patrika News

mpbse 12th result 2019 : दमोह में 75 प्रतिशत रहा 12वीं का रिजल्ट, कृषि संकाय में प्रिया प्रदेश में टॉप

locationदमोहPublished: May 16, 2019 01:50:43 pm

Submitted by:

Samved Jain

चाय-नाश्ता वाले की बेटी ने १२वीं में प्रदेश में किया टॉप, मजदूर और केवल ऑपरेटर के बेटे भी टॉपर

mpbse 12th result 2019 : दमोह में 75  प्रतिशत रहा 12वीं का रिजल्ट, कृषि संकाय में प्रिया प्रदेश में टॉप

mpbse 12th result 2019 : दमोह में 75 प्रतिशत रहा 12वीं का रिजल्ट, कृषि संकाय में प्रिया प्रदेश में टॉप

दमोह. हायर सेकंडरी बोर्ड परीक्षा का परिणाम हाईस्कूल के बाद ओपन किया। जिसमें भी जिले के बच्चों ने दम दिखाया। दमोह की चाय-नाश्ता वाले की बेटी प्रिया चौरसिया ने कृषि संकाय में प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं मजदूर के बेटे राजकिशोर कुर्मी ने भी आर्ट में दसवां स्थान पाया। इसके अलावा कॉमर्स गु्रप से केवल ऑपरेटर के बेटे राहुल ने पांचवा तो वॉयोलाजी से किसान के बेटे शिवम पवार ने प्रदेश में छटवां स्थान पाकर जिले को गौरवान्वित किया। जिले में भी अलग-अलग संकायों में बच्चे टॉप पर रहे। हायर सेकंडरी में भी निजी स्कूलों को बच्चों को एंट्री न के बराबर ही मिली। जिले का रिजल्ट 74.77 प्रतिशत रहा।
mpbse </figure> 12th <a  href=result 2019 : दमोह में 75 प्रतिशत रहा 12वीं का रिजल्ट, कृषि संकाय में प्रिया प्रदेश में टॉप” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2019/05/16/priya_12th_2_4576635-m.jpg”>

क्या कहते है टॉपर्स

हां, चाय-नाश्ता वाले की बेटी बनेगी कृषि वैज्ञानिक
माता-पिता ने पढ़ाई में हरदम सपोर्ट किया। पापा चाहते है बेटी अफसर बने। अब मैं कृषि वैज्ञानिक बनना चाहती हूं। हां, मेरे परिवार में किसी ने इस विषय पढ़ाई नहीं की। कोई कृषि कार्य भी नहीं करता, लेकिन आज कहना चाहती हूं कि चाय-नाश्ता वाले की बेटी कृषि वैज्ञानिक बनेगी। यह कहती है प्रदेश में 12वीं कृषि संकाय में पहला स्थान हासिल करने वाली प्रिया चौरसिया। पुराना थाना के पास रहने वाली प्रिया को शुरू से ही कृषि विषय में लगाव रहा और अब सफलता के बाद तो उन्हें लक्ष्य दिखता नजर आ रहा है। प्रिया ने टाइम टेबल तैयार कर पढ़ाई की और उनके अनुसार ऐसे पढ़ाई करने से सफलता आपसे दूर नहीं जा सकती। श्रेय माता-पिता, गुरुजन को देना चाहती है।

mpbse 12th result 2019 : दमोह में 75 प्रतिशत रहा 12वीं का रिजल्ट, कृषि संकाय में प्रिया प्रदेश में टॉप

पापा ने कभी नहीं कहा कि तुम्हें मजदूरी करना है…
मेरे पापा मजदूरी करते है, उससे ही हमारा परिवार चलता है। परिस्थितियां कभी ज्यादा भी बिगड़ी, लेकिन पापा ने कभी नहीं कहा कि बेटा तुम मजदूरी करो। वह कैसे भी रहे, लेकिन मुझे हमेशा पढ़-लिखकर अफसर देखना चाहते है। यह बात 12वीं में कला संकाय से प्रदेश में १०वां स्थान पाने वाले राजकिशोर कुर्मी कहते है। राजकुमार कुंअरपुर गांव के है, जो 8 किलोमीटर दूर हटा स्कूल पढऩे आते थे। पिता के सपनों का साकार करना ही लक्ष्य है, इसीलिए पढ़ाई से कभी समझौता नहीं किया। अब पीएससी की तैयारी करना चाहते है, जिससे सिविल में जाकर जनसेवा कर सकें। पढ़ाई के लिए सरकार से मदद की गुहार करेंगे। १२वीं में लड़कों की अपेक्षा लड़कियों का पासिंग प्रतिशत अच्छा रहा। श्रेय माता-पिता, शिक्षकों को देना चाहते है। साथ ही स्कूल की व्यवस्थाओं में सुधार चाहते है।

mpbse 12th result 2019 : दमोह में 75 प्रतिशत रहा 12वीं का रिजल्ट, कृषि संकाय में प्रिया प्रदेश में टॉप

किसान का बेटा बनेगा डॉक्टर, तैयारी शुरू
दूमोह से 10 किलोमीटर दूर गांव बांसा तारखेड़ा निवासी शिवम पवार ने वॉयो ग्रुप में प्रदेश में छटवां स्थान प्राप्त किया। शिवम इन दिनों कोटा में नीट की तैयारी कर रहे है। शिवम ने बताया कि उनके पिता किसान है। वह डॉक्टर बनना चाहता है। इसीलिए अभी से तैयारी में जुट गया हूं। पेपर काफी अच्छे गए थे, इसीलिए टॉप आने की उम्मीद थी, लेकिन प्रेसर बिल्कुल भी नहीं था। नंबर पर ध्यान नहीं देता हूं। डॉक्टर बनना है। शिवम पवार के अनुसार क्षेत्र में डॉक्टर्स की काफी कमी है। अगर उन्हें मौका और सफलता मिलती है तो क्षेत्र में ही काम करने का पहला विकल्प रहेगा।

mpbse 12th result 2019 : दमोह में 75 प्रतिशत रहा 12वीं का रिजल्ट, कृषि संकाय में प्रिया प्रदेश में टॉप

केवल ऑपरेटर का बेटा बोला बनना है बैंक मैनेजर
दमोह के राहुल शाह के पिता केवल ऑपरेटर है। परिवार की फाइनेंसियल स्थिति ठीक नहीं है, फिर भी उसने कभी पढ़ाई पर हॉवी नहीं होने दिया। पिता के भरोसे पर राहुल ने मन लगाकर पढ़ाई की और कामर्स ग्रुप से प्रदेश में 5वां स्थान प्राप्त किया। अब राहुल बैंक मैनेजर बनना चाहता है। राहुल के अनुसार शुरू से ही उसे बैंक के काम में रुचि है। आगे की पढ़ाई महंगी है, यह पता है, लेकिन बीकॉम से ही पढ़ाई करूंगा और लक्ष्य प्राप्त करने की कोशिश करूंगा। शासन से अगर मदद मिलती है तो बेहतर, लेकिन फिर भी प्रयास कम नहीं होंगे। राहुल ने टॉप में आने के लिए लक्ष्य बनाकर पढ़ाई की। वह पिता-माता और शिक्षकों को इसका श्रेय देना चाहता है।

*****************************

mpbse 12th result 2019 : दमोह में 75 प्रतिशत रहा 12वीं का रिजल्ट, कृषि संकाय में प्रिया प्रदेश में टॉप

mpbse 12th result 2019 : दमोह में 75 प्रतिशत रहा 12वीं का रिजल्ट, कृषि संकाय में प्रिया प्रदेश में टॉप

कैसा रहा जिले में 12वीं का गणित, आंकड़ों में समझें
रेग्युलर 12वीं
छात्र- 6759
छात्राएं- 5797
कुल- 12556
अनुपस्थित- 46
परीक्षा दी- 12510
रिजल्ट रुका- 1
रिजल्ट आया- 12509
प्रथम- 5362
द्वितीय- 3396
तृतीय-594
सप्लीमेंट्री- 1777
फेल- 1379
पास- 9353
छात्र पास- 4832- 71.85 प्रतिशत
छात्राएं- 4521- 78.13 प्रतिशत
रिजल्ट प्रतिशत- 74.77 प्रतिशत
**************

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो