scriptफिर जागा प्रशासन,फुटपाथी दुकानदारों को सड़कों से हटाने की हुई कार्रवाई | nagar palika damoh | Patrika News

फिर जागा प्रशासन,फुटपाथी दुकानदारों को सड़कों से हटाने की हुई कार्रवाई

locationदमोहPublished: Jul 22, 2019 07:54:29 pm

Submitted by:

rakesh Palandi

शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने फिर जागा प्रशासनिक अमला तहसीलदार व सीएमओ नपा के नेतृत्व में फुटपाथी दुकानदारों को सड़कों से हटाने की हुई कार्रवाई घंटाघर के पास आयोजित कार्रवाई

फुटपाथी दुकानदारों को सड़कों से हटाने की हुई कार्रवाई

फुटपाथी दुकानदारों को सड़कों से हटाने की हुई कार्रवाई

दमोह. एक बार फिर घंटाघर के आसपास मुख्य मार्ग से फुटपाथी दुकानदारों को हटाने की कार्रवाई नपा व जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रुप से की गई। सोमवार की सुबह आयोजित इस कार्रवाई में यातायात पुलिस का अमला भी मौजूद रहा। तहसीलदार बबीता राठौर के नेतृत्व व सीएमओ नगरपालिका की मौजूदगी में आयोजित इस कार्रवाइ के दौरान सड़क से उन दुकानदारों को हटाया गया जो कई बार मना किए जाने के बाद भी अपनी दुकानों का संचालन सड़क पर बैठकर करते हैं। ऐसे दुकानदारों में प्रमुख रुप फुटकर सब्जी विक्रेता सामने आए हैं। तहसीलदार राठौर ने सब्जी दुकानों पर जाकर विक्रेताओं को यातायात व्यवस्था में व्यवधान पैदा नहीं करने के लिए कहा और दुकानों को सड़क पर संचालित न किए जाने की हिदायत दी। सीएमओ कपिल खरे द्वारा सब्जी दुकानदारों को कहा गया कि फुटकर सब्जी विक्रेताओं के लिए सब्जी मार्केट व हाकर्स जोन बनाए गए हैं। वहां पर जाकर सब्जी की दुकानें संचालित करें। उन्होंने यह भी कहा कई बार दुकानदारों को मौके से हटाने की कार्रवाइ की जा चुकी है, लेकिन सुधार नहीं हो रहा है। इस कार्रवाइ के बाद स्थिति जस की तस पाइ जाती है तो दुकानदारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाइ कर प्रकरण दर्ज कराए जाएंगे। आयोजित कार्रवाइ घंटाघर से धगट चौराहा मार्ग व पलंदी चौराहा मार्ग पर आयोजित हुई। विदित हो कि करीब एक घंटे तक चली इस कार्रवाइ के दौरान दुकानें भले ही बंद हो गईं लेकिन दोपहर बाद पुन: सब्जी व फल विक्रेताओं की फुटकर दुकानें यथावत स्थान पर संचालित होतीं देखीं गईं। शहर के घंटाघर के समीप मुख्य बाजार होने की वजह से दिन के समय सड़क दुकानों के संचालन के कारण सकरी हो जातीं हैं जिसकी वजह से यातायात पूरी तरह प्रभावित रहता है। घंटाघर से धगट चौराहा मार्ग पर दिन में कई बार जाम की स्थिति निर्मित होती है और वाहन चालकों को परेशानियां उठानी पड़तीं हैं। फिलहाल आयोजित हुई कार्रवाइ भी महज औपचारिकता पूरी किया जाना ही सामने आइ है। हालांकि सीएमओ नपा कपिल खरे का कहना है कि यह कार्रवाइ यातायात सुगम होने तक जारी रहेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो