scriptनवरात्रि पर्व के लिए गरवा प्रशिक्षण प्रारंभ, नवरात्रि पर नोहटा मे रहेगी धूम | Navratra 2019 Garba Prashikshan damoh | Patrika News

नवरात्रि पर्व के लिए गरवा प्रशिक्षण प्रारंभ, नवरात्रि पर नोहटा मे रहेगी धूम

locationदमोहPublished: Sep 19, 2019 05:53:02 pm

Submitted by:

Samved Jain

नोहटा थाना परिसर मे दिया जा रहा प्रशिक्षण

Navratra 2019 Garba Prashikshan damoh
दमोह/बम्होरी माला. जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह व दमोह विधायक राहुल सिंह के सानिध्य में इस वर्ष १६ सितंबर से आयोजित होने वाले गरवा की तैयारियां थाना परिसर में शुरु कर दीं गईं हैं। थाना हनुमान मंदिर में इस बार से नवरात्रि पर्व हर्ष उल्लाष से मनाए जाने के लिए गरवा आयोजन किया जा रहा है। देखा जा रहा है कि क्षेत्र के बालक बालिकाओं को गरवा नृत्य सिखाने के लिए नोहटा थाना परिसर में प्रतिदिन सुबह 10 से 12 बजे तक मास्टर ट्रेनर प्रशांत बाल्मिक व सोनम केसरवानी जबलपुर के द्वारा गरवा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। समिति के अध्यक्ष लाल सिंह यादव ने बताया कि नवरात्रि पर्व पर प्रतिदिन शाम 7 से 10 बजे तक गरवा व उसके बाद महाआरती का आयोजन होगा। इसके साथ ही दिनांक तीन अक्टूबर को टेलीविजन सिंगर लक्ष्मी सिंह इलाहाबाद द्वारा रात्रि जगराता, 5 अक्टूबर को ब्रम्हनाद संस्थान जबलपुर की बालिकाओं द्वारा नृत्य की प्रस्तुति व 9 को मनीष अग्रवाल व आरती मिश्रा जबलपुर के द्वारा रात्रि जगराता का विशेष आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक हनुमान मंदिर समिति नोहटा व थाना प्रभारी सुधीर कुमार बेगी के द्वारा क्षेत्र के बालक बालिकाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए विभिन्न आयोजन कराए जाते रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो