scriptलापरवाही- परमिट लेने के बाद भी चालू कर दी लाइट, कर्मचारी को लगा करंट, गंभीर | Negligence - Even after taking the permit, the light turned on, the e | Patrika News

लापरवाही- परमिट लेने के बाद भी चालू कर दी लाइट, कर्मचारी को लगा करंट, गंभीर

locationदमोहPublished: Oct 09, 2019 10:06:41 pm

Submitted by:

lamikant tiwari

आउटसोर्स कर्मचारी की हालत गंभीर कराया, जिला अस्पताल में भर्ती

 Negligence - Even after taking the permit, the light turned on, the employee felt the current, serious

Negligence – Even after taking the permit, the light turned on, the employee felt the current, serious

दमोह/हटा. जिले के हटा थानांतर्गत मगरोन थानांतर्गत बिजली का काम करने के दौरान एक आउटसोर्स कर्मचारी को करट लगने से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले में बताया गया है कि मगरोन थानांतर्गत फतेहपुर सब स्टेशन क्षेत्र में बुधवार दोपहर आउटसोर्स कर्मचारी नसीब खान पिता अकबर खान (२६) निवासी मडिय़ादो फतेहपुर से परमिट लेने के बाद खंभे पर चढ़कर बिजली में सुधार कार्य कर रहा था। इसी बीच विद्युत सप्लाई चालू होने से वह करंट की चपेट में आ गया। जिसे गंभीर हालत में हटा अस्पताल ले जाया गया। बाद में उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। विद्युत कंपनी के पदस्थ लाइन परिचालक राजकुमार मचकोले ने बताया कि आउटसोर्स कर्मचारी नसीब खान परिमिट लेने के बाद कार्य कर रहा था। लेकिन फतेहपुर सबस्टेशन पर पदस्थ प्रभारी बिहारी पटैल ने इसी बीच अचानक लाइन चालू कर दी। जबकि कर्मचारी काम कर रहा था। जिससे उसे करंट लग गया। गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की जांच कराने प्रतिवेदन दिया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो