scriptसुनसान खेत से आ रहीं थीं बच्चे की किलकारियां, पास जाकर देखा, तो मिट्टी के ढेर में था नवजात | Newborn boy found in a pile of soil | Patrika News

सुनसान खेत से आ रहीं थीं बच्चे की किलकारियां, पास जाकर देखा, तो मिट्टी के ढेर में था नवजात

locationदमोहPublished: Apr 08, 2022 07:04:48 pm

Submitted by:

pushpendra tiwari

रनेह थाना क्षेत्र के जरोंदा गांव की घटना

सुनसान खेत से आ रहीं थीं बच्चे की किलकारियां, पास जाकर देखा, तो मिट्टी के ढेर में था नवजात

पुलिस के जरिए सिविल अस्पताल लाया गया नवजात बालक।

दमोह/ हटा. जिले के रनेह थानांतर्गत आने वाले जरोंदा गांव के एक खेत की मिट्टी के ढेर में शुक्रवार की सुबह एक नवजात शिशु मिला है। नवजात के खेत में होने की खबर तब लगी जब गांव की एक महिला खेत से होकर जा रही थी और उसने बच्चे की किलकारियां सुनीं। महिला ने समीप जाकर देखा, तो नवजात मिट्टी के ढेर में पड़ा था। इसके बाद महिला ने गांव के अन्य लोगों को सूचित किया और फिर ग्रामीणों की सूचना पुलिस को मिली। इधर सूचना पाते ही मौके पर पहुंची रनेह थाना प्रभारी ने नवजात को डायल हंड्रेड के वाहन से सिविल अस्पताल हटा भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने नवजात की जांच की और उसे स्वास्थ्य हालत में होना बताया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव की गांव की महिला नन्नी बाई सुबह खेत की तरफ जा रही थीं, तो मिट्टी के ढेर से नवजात के रोने की आवाज सुनी थी। इसके बाद ग्राम कोटवार ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पहुंचकर बच्चे को कपड़े में लपेटा और सिविल अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर सौरभ जैन ने उसका परीक्षण कर बताया कि नवजात बालक अस्पताल पहुंचने के करीब चार से पांच घंटे पहले ही जन्मा है। बता दें कि सिविल अस्पताल में बच्चे की हुई प्राथमिक जांच के बाद उसकी बेहतर देखभाल के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बहरहाल कुछ घंटे पहले जन्मे बच्चे के परिजन कौन हैं, इसकी तलाश थाना पुलिस द्वारा की जा रही है। बता दें कि नवजात के खेत में मिलने की खबर आग की तरह आसपास के दर्जनों गांव में फैल गई और लोग इसे लेकर विभिन्न चर्चाएं करते नजर आ रहे हैं। सभी इस बात को लेकर सकते हैं कि नवजात कब और कैसे सुनसान खेत में पहुंच गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो