सावन में यहां करें नौंवी शताब्दी के शिवलिंग के दर्शन, कहलाते हैं नोहलेश्वर
दमोहPublished: Jul 27, 2023 06:37:43 pm
मध्यप्रदेश के विशेष शिव मंदिर, एतिहासिक शिव मंदिर नोहलेश्वर नोहटा दमोह, नोहलेश्वर नोहटा का इतिहास, नोहलेश्वर मंदिर कब बना था, नोहलेश्वर मंदिर की क्या है विशेषता, नोहलेश्वर मंदिर नोहटा में शिवलिंग के दूर से होते है दर्शन, गर्भगृह में नहीं मिलता प्रवेश


सावन में यहां करें नौंवी शताब्दी के शिवलिंग के दर्शन, कहलाते हैं नोहलेश्वर
जबलपुर स्टेट हाइवे पर नोहटा ग्राम स्थित भगवान शिव का एक अनोखा नोहलेश्वर शिव मंदिर बना है। नोहलेश्वर शिव मंदिर का निर्माण नौवीं शताब्दी में होना बताया जाता है। वर्तमान में नोहलेश्वर शिव मंदिर भारतीय पुरातत्व विभाग के संरक्षण में है। नोहलेश्वर शिव मंदिर नोहटा में विराजित हजारों वर्ष प्राचीन शिवलिंग के दर्शन दूर से होते हैं गर्भगृह में किसी का भी प्रवेश वर्जित है। मंदिर की साफ सफाई पूजन के लिए मात्र मंदिर के गर्भ गृह में पुजारी प्रवेश करते हैं।