script

लोकसभा चुनाव कार्य के लापरवाह 23 शिक्षकों सहित अन्य को नोटिस

locationदमोहPublished: May 10, 2019 11:41:04 pm

Submitted by:

Sanket Shrivastava

लोकसभा चुनाव के दौरान पथरिया विधानसभा क्षेत्र में 5 मई को चुनाव दायित्व में लापरवाही करने वाले 23 शिक्षकों सहित अन्य विभागों के कर्मचारियों को थोकबंद कारण बताओ नोटिस जारी किए

Notice

Notice

दमोह. लोकसभा चुनाव के दौरान पथरिया विधानसभा क्षेत्र में 5 मई को चुनाव दायित्व में लापरवाही करने वाले 23 शिक्षकों सहित अन्य विभागों के कर्मचारियों को थोकबंद कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं।
पथरिया के विभिन्न दलों में पीठासीन अधिकारी के दायित्व निर्वहन के लिए 5 मई को अनुपस्थित थे। जिस पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी आनंद कोपरिहा ने 23 सहायक अध्यापकों, सहायक शिक्षकों व वरिष्ठ अध्यापकों सहित अन्य विभागों के कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। यह नोटिस विभाग प्रमुखों के माध्यम से भेजे गए हैं। जिनका जवाब 24 घंटे के अंदर तलब किया गया है।
जिन्हें नोटिस दिए हैं उनमें सहायक अध्यापक हाइस्कूल किन्द्रहो निधि मिश्रा, शासकीय प्राथमिक शाला सासा हाईस्कूल बोतराई सहायक अध्यापक दमयंती, प्राथमिक शाला कुचबंदिया टोला सहायक अध्यापक हन्नू प्रसाद अहिरवार, शासकीय माध्यमिक शाला नोहटा सहायक अध्यापक शत्रुघन यादव, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बटियागढ़ सहायक अध्यापक सरिता साहू, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बटियागढ़ सहायक अध्यापक दीपा असाटी, शासकीय प्राथमिक शाला बेलखेड़ा सहायक अध्यापक द्वारका चक्रवती, शासकीय प्राथमिक शाला नरसिंहगढ़ सहायक अध्यापक अनीता व्यास, शासकीय प्राथमिक शाला धमरा एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इमलियाघाट सहायक अध्यापक योगेश सोनी, शासकीय प्राथमिक शाला छपरी सड़क सहायक अध्यापक अंजना जैन, शासकीय प्राथमिक विद्यालय मोठा सहायक अध्यापक कविता देवी राठौर, शासकीय प्राथमिक शाला रमपुरा व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तारादेही सहायक शिक्षक चंदूलाल वंशवर्ती, शासकीय प्राथमिक शाला बरखेराबेन सहायक शिक्षक परशराम सेन, शासकीय प्राथमिक शाला दतला सहायक शिक्षक सत्यनारायण तिवारी, शासकीय माध्यमिक शाला धनगौर कला सहायक शिक्षक धनसींग ठाकुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गैसाबाद वरिष्ठ अध्यापक मंगलेश पांडेय, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पथरिया वरिष्ठ अध्यापक राजेश कुमार जैन, शासकीय आइटीआइ तेंदूखेड़ा ट्रेंनिग ऑफीसर संतोष कोरी, शासकीय उर्दू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमोह प्राचार्य राम सिंह राजपूत, शासकीय माध्यमिक शाला देवगांव अध्यापक रीला श्रीवास्तव, जिला परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास दमोह सहायक ग्रेड तीन गोपाल सिंह गौड़, जनपद पंचायत हटा सहायक ग्रेड दो सुभाष पण्डया और सहायक संचालक उद्यान दमोह के सहायक उद्यान निरीक्षक रमेश कुमार अहिरवार को अपने कत्र्तव्य से अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो