scriptप्रहलाद सिंह ने नामांकन वापस लेकर प्रशासन को किया टेंशन मुक्त | Now 15 candidates in the field | Patrika News

प्रहलाद सिंह ने नामांकन वापस लेकर प्रशासन को किया टेंशन मुक्त

locationदमोहPublished: Apr 22, 2019 10:45:35 pm

Submitted by:

Rajesh Kumar Pandey

नेकनारायाण ने फार्म वापस लेकर कांग्रेस को दी राहत

Now 15 candidates in the field

Now 15 candidates in the field

दमोह. नामांकन वापसी प्रक्रिया के बाद अब दमोह लोकसभा की चुनावी रणभेरी बज चुकी है, मैदान में 15 प्रत्याशी हैं। दोपहर 2 बजे तक एक प्रत्याशी द्वारा ही नामांकन लिए जाने के बाद प्रशासन की टेंशन बढ़ रही थी कि यदि एक ओर नाम वापस नहीं हुआ तो दमोह लोकसभा क्षेत्र के लिए दो ईवीएम मशीन लगेंगी। एक निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा फार्म वापस लिए जाने प्रशासन की यह टेंशन दूर हो गई अब एक ही ईवीएम से चुनाव होगा।
नामांकन प्रक्रिया के दौरान कुल 18 नामांकन दाखिल किए थे, जिसमें से एक नामांकन स्कूटनी के दौरान निरस्त हो गया था। इसके बाद मैदान में कुल 17 प्रत्याशी बचे थे। इन प्रत्याशियों में कांग्रेसी नेक नारायण सिंह ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरा था, जिनके बगावती होने के आसार नजर आ रहे थे। ऐन वक्त पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय टंडन, प्रदीप खटीक व अधिवक्ता अरविंद तिवारी ने डैमेज कंट्रोल करते हुए दोपहर 2 बजे नेक नारायण सिंह का पर्चा वापस करा लिया। इधर दोपहर के ढाई बज रहे थे, अब प्रशासन को चिंता होने लगी की 16 प्रत्याशी के बाद 17 वे प्रत्याशी के रूप में नोटा के लिए अलग-अलग से ईवीएम लगानी होगी, जिससे चुनाव का कार्य बढ़ जाएगा। चुनाव अधिकारियों के मनों में उधेड़बुन चल ही रहा था कि दोपहर 2.४५ बजे निर्दलीय प्रहलाद सिंह अपना पर्चा वापस लेने पहुंच गए। यह नामांकन वापस होने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली।
इधर कांग्रेस ने निर्दलीय नेक नारायण को बागी होने से रोक लिया है, लेकिन प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से ठाकुरदास टीडी पटैल मैदान को नहीं रोक पाए हैं, जो कुर्मी समाज के बड़े वोट बैंक में सेंध लगा सकते हैं। इनके साथ ही बसपा प्रत्याशी जित्तू खरे बादल भी दमदार प्रत्याशी है। इन चारों के अलावा शेष 15 प्रत्याशी वोट काटने के लिए मैदान में है।
ये हैं मैदान में
जित्तू खरे बादल बसपा, प्रताप सिंह कांग्रेस, प्रहलाद सिंह पटैल भाजपा, ठाकुरदास पटैल टीडी पटैल प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया, मनु सिंह मरावी गौंडवाना गणतंत्र पार्टी, मानवेंद्र सिंह बिट्टू भैया हिंदुस्तान निर्माण दल, मान सिंह लोधी भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, रिचा पुरषोत्तम चौबे सपाक्स, शारदा प्रसाद पटैल पिछड़ा समाज यूनाईटेड, अनंतलाल बसोर निर्दलीय, कमलेश असाटी निर्दलीय, देवी यादव निर्दलीय, प्रहलाद पटेल निर्दलीय, प्रहलाद भैया निर्दलीय शामिल हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो