scriptअब पाटन के रास्ते दमोह में कोरोना का प्रवेश | Now Corona enters Damoh via Patan | Patrika News

अब पाटन के रास्ते दमोह में कोरोना का प्रवेश

locationदमोहPublished: Jul 06, 2020 10:43:07 pm

Submitted by:

Rajesh Kumar Pandey

फुटेरा वार्ड नंबर 1 की महिला कोरोना पॉजीटिव

Now Corona enters Damoh via Patan

Now Corona enters Damoh via Patan

दमोह. जिले में बाहर से कोरोना का प्रवेश लगातार जारी है, सागर के बाद जबलपुर के पाटन से दमोह में कोरोना का प्रवेश हो गया है। सोमवार को फुटेरा वार्ड नंबर 1 पठानी मोहल्ला की 50 वर्षीय महिला पॉजीटिव पाई गई है।
इस महिला की तबियत बिगडऩे पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां सेंपल लिया गया था। जो पॉजीटिव पाया गया है। इस महिला की बेटी हाल में जबलपुर जिले के पाटन से यहां आई थी, जो रेड जोन एरिया रहा है। जिससे संभावना जताई जा रही है कि यहां कोरोना पाटन के रास्ते ही पहुंचा है। महिला के पॉजीटिव पाए जाने पर कलेक्टर तरुण राठी, दमोह एसडीएम गगन बिसेन, एसपी हेमंत सिंह चौहान व अन्य अधिकारियों ने फुटेरा वार्ड 1 का निरीक्षण किया। उन्होंने मरीज के निवास और आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण कर कंटेनमेंट जोन के संबंध में चर्चा कर तदानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने डॉक्टर वेदांत तिवारी से मरीज के कांटेक्ट हिट्री की जानकारी लेते हुए सर्वे व सेंपलिंग संबंधी दिशा निर्देश दिए। एसपी हेमंत चौहान चौहान ने इंट्री.एक्जिट और पुलिस व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए। यहां पर सैनेटाइजेशन की कार्रवाई तत्काल शुरू कर दी गई । इस अवसर पर सीएसपी मुकेश अबिद्रा, तहसीलदार बबीता राठौर, नगरपालिका अधिकारी कपिल खरे, टीआइ एचआर, पांडेय, नायब तहसीलदार विजय साहू व स्वच्छता निरीक्षक जावेद खान सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
कुल 53 कोरोना मरीज
जिले में कोरोना संक्रमितों के सेंपल लेने का सिलसिला जारी है। अभी तक 1811 सेंपल लिए जा चुके हैं। जिनके से 1417 सेंपल निगेटिव रहे हैं। जिनमें से जिले के 53 कोरोना पॉजीटिव मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से 7 रिपीट सेंप लिए गए हैं। 49 रिजेक्ट हो चुके हैं। सोमवार को 110 सेंपल लिए गए थे। अब नए पुराने मिलाकर 285 सेंपलों की रिपोर्ट आना है। 272 संदिग्ध सेंपलों बीएमसी सागर में लंबित हैं।
 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो