scriptनशा से लोगों को दूर रखने अब पुलिस करेगी जनसंवाद | Now police will do mass media to keep people away from addiction | Patrika News

नशा से लोगों को दूर रखने अब पुलिस करेगी जनसंवाद

locationदमोहPublished: Dec 15, 2019 09:52:03 pm

Submitted by:

lamikant tiwari

मादक पदार्थों को लेकर पुलिस कंट्रोलरूम में आयोजित किया गया सेमीनार, पहुंचे जिले भर के पुलिस अधिकारी

Now police will do mass media to keep people away from addiction,Now police will do mass media to keep people away from addiction

Now police will do mass media to keep people away from addiction,Now police will do mass media to keep people away from addiction

दमोह. पुलिस कंट्रोलरूम में मादक पदार्थों को लेकर उसकी जानकारी से अवगत कराने व लोगों को जगरुक करने को लेकर एक सेमीनार का आयोजन किया गया। इस दौरान एएसपी विवेककुमार लाल, सीएसपी मुकेश अबिद्रा, एफएसएल स्पेशलिस्ट डॉ. किरण सिंह, सभी थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी व अन्य पुलिस जवानों की मौजूदगी रही।
सेमीनार के दौरान एसआई नीतू खटीक ने बताया कि लोग नशे की लत में पड़कर किस तरह से अपना जीवन बर्वाद करने के साथ परिवार को भी परेशानी में डाल देते हैं। उन्होंने बताया कि जिले में जो भी लोग मादक पदार्थों का सेवन करते हैं उनकी लत को छुड़ाने, नशे से लोगों को दूर रहने पुलिस विभाग द्वारा जागरुकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें स्कूलों, गावों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर जाकर जनसंवाद के माध्यम से मादक पदार्थों से होने वाली परेशानी, उससे बचाव को लेकर लोगों को समझाइस दी जाएगी। जिसको लेकर सभी थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियों को आवश्यक जानकारी से अवगत कराया है। इस दौरान ब्रम्हकुमारी ***** के अलावा आरएमओ डॉ. दिवाकर पटैल ने भी अनेक आवश्यक जानकारियां दीं।
डॉ. दिवाकर पटैल ने नशे की लत में जीवन पर प्रभाव, पुलिस की भूमिका, ड्रग्स से होने वाली बीमारियों को लेकर लोगों को आवश्यक जानकारियां दीं। उन्होंने बताया कि मादक पदार्थों के सेवन से शरीर पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। उन्होंने मादक पदार्थों के प्रकार, शरीर पर होने वाले रोग, छोडऩे के तरीके, मानसिक रोगों से बचाव तथा मानसिक तनाव लाइफ से दूर रहने लाइफ स्टाल चेंज करने के लिए भी सलाह दी। उन्होंने यह भी बताया कि जिला अस्पताल में इस तरह के रोगियों को नि:शुल्क सलाह देकर उनका इलाज भी किया जाता है। सेमीनार में ब्रमहकुमारी आश्रम की ***** ने भी नशे की लत से होने वाली परेशानियों को लेकर आवश्यक जानकारी दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो