scriptसरकारी बस स्टैंड की बिल्डिंग पर कर लिया कब्जा… | Patrika News
दमोह

सरकारी बस स्टैंड की बिल्डिंग पर कर लिया कब्जा…

12 Photos
6 years ago
1/12

दमोह. शहर के मुख्य बस स्टैंड की करोड़ों रुपए की कीमती बिल्डिंग पर अवैध कब्जा लगातार बढ़ता जा रहा है। आरटीओ कार्यालय के कर्मचारियों की मिलीभगत से यह कब्जा होना सामने आया है। यहां कब्जाधारियों ने बिल्डिंग के विभिन्न कमरों में कब्जा करने अपने आराम के लिए आफिस खोल लिए हैं। वहीं जहां कभी राज्य परिवहन निगम का डिपो हुआ करता था वहां पर कुछ बस संचालकों द्वारा अपनी बसों का गैरिज बना लिया गया है। बस स्टैंड की बिल्डिंग पर अवैध कब्जे के अलावा पुरानी संपत्ति भी मौके से चोरी कर ली गई है। विदित हो कि बस स्टैंड शहर के बीचोबीच है और इस कारण यहां मौका स्थल करोड़ों रुपए कीमती बताया गया है। बस स्टैंड बिल्डिंग पर हुए अवैध कब्जे से आरटीओ ह्देश यादव पूरी तरह वाकिफ हैं, लेकिन इनके द्वारा अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया है। यह बस स्टैंड एक समय राज्य परिवहन की संपत्ति था, लेकिन राज्य परिवहन का टैक्स कर्ज नहीं चुकता होने की वजह से राज्य परिवहन की संपत्ति को परिवहन विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया था। बस स्टैंड से कब्जे हटाए जाने के संबंध में आरटीओ यादव का कहना है कि मैं इस संबंध में शीघ्र ही कार्रवाई करूंगा।

2/12

दमोह. शहर के मुख्य बस स्टैंड की करोड़ों रुपए की कीमती बिल्डिंग पर अवैध कब्जा लगातार बढ़ता जा रहा है। आरटीओ कार्यालय के कर्मचारियों की मिलीभगत से यह कब्जा होना सामने आया है। यहां कब्जाधारियों ने बिल्डिंग के विभिन्न कमरों में कब्जा करने अपने आराम के लिए आफिस खोल लिए हैं। वहीं जहां कभी राज्य परिवहन निगम का डिपो हुआ करता था वहां पर कुछ बस संचालकों द्वारा अपनी बसों का गैरिज बना लिया गया है। बस स्टैंड की बिल्डिंग पर अवैध कब्जे के अलावा पुरानी संपत्ति भी मौके से चोरी कर ली गई है। विदित हो कि बस स्टैंड शहर के बीचोबीच है और इस कारण यहां मौका स्थल करोड़ों रुपए कीमती बताया गया है। बस स्टैंड बिल्डिंग पर हुए अवैध कब्जे से आरटीओ ह्देश यादव पूरी तरह वाकिफ हैं, लेकिन इनके द्वारा अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया है। यह बस स्टैंड एक समय राज्य परिवहन की संपत्ति था, लेकिन राज्य परिवहन का टैक्स कर्ज नहीं चुकता होने की वजह से राज्य परिवहन की संपत्ति को परिवहन विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया था। बस स्टैंड से कब्जे हटाए जाने के संबंध में आरटीओ यादव का कहना है कि मैं इस संबंध में शीघ्र ही कार्रवाई करूंगा।

3/12

दमोह. शहर के मुख्य बस स्टैंड की करोड़ों रुपए की कीमती बिल्डिंग पर अवैध कब्जा लगातार बढ़ता जा रहा है। आरटीओ कार्यालय के कर्मचारियों की मिलीभगत से यह कब्जा होना सामने आया है। यहां कब्जाधारियों ने बिल्डिंग के विभिन्न कमरों में कब्जा करने अपने आराम के लिए आफिस खोल लिए हैं। वहीं जहां कभी राज्य परिवहन निगम का डिपो हुआ करता था वहां पर कुछ बस संचालकों द्वारा अपनी बसों का गैरिज बना लिया गया है। बस स्टैंड की बिल्डिंग पर अवैध कब्जे के अलावा पुरानी संपत्ति भी मौके से चोरी कर ली गई है। विदित हो कि बस स्टैंड शहर के बीचोबीच है और इस कारण यहां मौका स्थल करोड़ों रुपए कीमती बताया गया है। बस स्टैंड बिल्डिंग पर हुए अवैध कब्जे से आरटीओ ह्देश यादव पूरी तरह वाकिफ हैं, लेकिन इनके द्वारा अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया है। यह बस स्टैंड एक समय राज्य परिवहन की संपत्ति था, लेकिन राज्य परिवहन का टैक्स कर्ज नहीं चुकता होने की वजह से राज्य परिवहन की संपत्ति को परिवहन विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया था। बस स्टैंड से कब्जे हटाए जाने के संबंध में आरटीओ यादव का कहना है कि मैं इस संबंध में शीघ्र ही कार्रवाई करूंगा।

4/12

दमोह. शहर के मुख्य बस स्टैंड की करोड़ों रुपए की कीमती बिल्डिंग पर अवैध कब्जा लगातार बढ़ता जा रहा है। आरटीओ कार्यालय के कर्मचारियों की मिलीभगत से यह कब्जा होना सामने आया है। यहां कब्जाधारियों ने बिल्डिंग के विभिन्न कमरों में कब्जा करने अपने आराम के लिए आफिस खोल लिए हैं। वहीं जहां कभी राज्य परिवहन निगम का डिपो हुआ करता था वहां पर कुछ बस संचालकों द्वारा अपनी बसों का गैरिज बना लिया गया है। बस स्टैंड की बिल्डिंग पर अवैध कब्जे के अलावा पुरानी संपत्ति भी मौके से चोरी कर ली गई है। विदित हो कि बस स्टैंड शहर के बीचोबीच है और इस कारण यहां मौका स्थल करोड़ों रुपए कीमती बताया गया है। बस स्टैंड बिल्डिंग पर हुए अवैध कब्जे से आरटीओ ह्देश यादव पूरी तरह वाकिफ हैं, लेकिन इनके द्वारा अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया है। यह बस स्टैंड एक समय राज्य परिवहन की संपत्ति था, लेकिन राज्य परिवहन का टैक्स कर्ज नहीं चुकता होने की वजह से राज्य परिवहन की संपत्ति को परिवहन विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया था। बस स्टैंड से कब्जे हटाए जाने के संबंध में आरटीओ यादव का कहना है कि मैं इस संबंध में शीघ्र ही कार्रवाई करूंगा।

5/12

दमोह. शहर के मुख्य बस स्टैंड की करोड़ों रुपए की कीमती बिल्डिंग पर अवैध कब्जा लगातार बढ़ता जा रहा है। आरटीओ कार्यालय के कर्मचारियों की मिलीभगत से यह कब्जा होना सामने आया है। यहां कब्जाधारियों ने बिल्डिंग के विभिन्न कमरों में कब्जा करने अपने आराम के लिए आफिस खोल लिए हैं। वहीं जहां कभी राज्य परिवहन निगम का डिपो हुआ करता था वहां पर कुछ बस संचालकों द्वारा अपनी बसों का गैरिज बना लिया गया है। बस स्टैंड की बिल्डिंग पर अवैध कब्जे के अलावा पुरानी संपत्ति भी मौके से चोरी कर ली गई है। विदित हो कि बस स्टैंड शहर के बीचोबीच है और इस कारण यहां मौका स्थल करोड़ों रुपए कीमती बताया गया है। बस स्टैंड बिल्डिंग पर हुए अवैध कब्जे से आरटीओ ह्देश यादव पूरी तरह वाकिफ हैं, लेकिन इनके द्वारा अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया है। यह बस स्टैंड एक समय राज्य परिवहन की संपत्ति था, लेकिन राज्य परिवहन का टैक्स कर्ज नहीं चुकता होने की वजह से राज्य परिवहन की संपत्ति को परिवहन विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया था। बस स्टैंड से कब्जे हटाए जाने के संबंध में आरटीओ यादव का कहना है कि मैं इस संबंध में शीघ्र ही कार्रवाई करूंगा।

6/12

दमोह. शहर के मुख्य बस स्टैंड की करोड़ों रुपए की कीमती बिल्डिंग पर अवैध कब्जा लगातार बढ़ता जा रहा है। आरटीओ कार्यालय के कर्मचारियों की मिलीभगत से यह कब्जा होना सामने आया है। यहां कब्जाधारियों ने बिल्डिंग के विभिन्न कमरों में कब्जा करने अपने आराम के लिए आफिस खोल लिए हैं। वहीं जहां कभी राज्य परिवहन निगम का डिपो हुआ करता था वहां पर कुछ बस संचालकों द्वारा अपनी बसों का गैरिज बना लिया गया है। बस स्टैंड की बिल्डिंग पर अवैध कब्जे के अलावा पुरानी संपत्ति भी मौके से चोरी कर ली गई है। विदित हो कि बस स्टैंड शहर के बीचोबीच है और इस कारण यहां मौका स्थल करोड़ों रुपए कीमती बताया गया है। बस स्टैंड बिल्डिंग पर हुए अवैध कब्जे से आरटीओ ह्देश यादव पूरी तरह वाकिफ हैं, लेकिन इनके द्वारा अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया है। यह बस स्टैंड एक समय राज्य परिवहन की संपत्ति था, लेकिन राज्य परिवहन का टैक्स कर्ज नहीं चुकता होने की वजह से राज्य परिवहन की संपत्ति को परिवहन विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया था। बस स्टैंड से कब्जे हटाए जाने के संबंध में आरटीओ यादव का कहना है कि मैं इस संबंध में शीघ्र ही कार्रवाई करूंगा।

7/12

दमोह. शहर के मुख्य बस स्टैंड की करोड़ों रुपए की कीमती बिल्डिंग पर अवैध कब्जा लगातार बढ़ता जा रहा है। आरटीओ कार्यालय के कर्मचारियों की मिलीभगत से यह कब्जा होना सामने आया है। यहां कब्जाधारियों ने बिल्डिंग के विभिन्न कमरों में कब्जा करने अपने आराम के लिए आफिस खोल लिए हैं। वहीं जहां कभी राज्य परिवहन निगम का डिपो हुआ करता था वहां पर कुछ बस संचालकों द्वारा अपनी बसों का गैरिज बना लिया गया है। बस स्टैंड की बिल्डिंग पर अवैध कब्जे के अलावा पुरानी संपत्ति भी मौके से चोरी कर ली गई है। विदित हो कि बस स्टैंड शहर के बीचोबीच है और इस कारण यहां मौका स्थल करोड़ों रुपए कीमती बताया गया है। बस स्टैंड बिल्डिंग पर हुए अवैध कब्जे से आरटीओ ह्देश यादव पूरी तरह वाकिफ हैं, लेकिन इनके द्वारा अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया है। यह बस स्टैंड एक समय राज्य परिवहन की संपत्ति था, लेकिन राज्य परिवहन का टैक्स कर्ज नहीं चुकता होने की वजह से राज्य परिवहन की संपत्ति को परिवहन विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया था। बस स्टैंड से कब्जे हटाए जाने के संबंध में आरटीओ यादव का कहना है कि मैं इस संबंध में शीघ्र ही कार्रवाई करूंगा।

8/12

दमोह. शहर के मुख्य बस स्टैंड की करोड़ों रुपए की कीमती बिल्डिंग पर अवैध कब्जा लगातार बढ़ता जा रहा है। आरटीओ कार्यालय के कर्मचारियों की मिलीभगत से यह कब्जा होना सामने आया है। यहां कब्जाधारियों ने बिल्डिंग के विभिन्न कमरों में कब्जा करने अपने आराम के लिए आफिस खोल लिए हैं। वहीं जहां कभी राज्य परिवहन निगम का डिपो हुआ करता था वहां पर कुछ बस संचालकों द्वारा अपनी बसों का गैरिज बना लिया गया है। बस स्टैंड की बिल्डिंग पर अवैध कब्जे के अलावा पुरानी संपत्ति भी मौके से चोरी कर ली गई है। विदित हो कि बस स्टैंड शहर के बीचोबीच है और इस कारण यहां मौका स्थल करोड़ों रुपए कीमती बताया गया है। बस स्टैंड बिल्डिंग पर हुए अवैध कब्जे से आरटीओ ह्देश यादव पूरी तरह वाकिफ हैं, लेकिन इनके द्वारा अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया है। यह बस स्टैंड एक समय राज्य परिवहन की संपत्ति था, लेकिन राज्य परिवहन का टैक्स कर्ज नहीं चुकता होने की वजह से राज्य परिवहन की संपत्ति को परिवहन विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया था। बस स्टैंड से कब्जे हटाए जाने के संबंध में आरटीओ यादव का कहना है कि मैं इस संबंध में शीघ्र ही कार्रवाई करूंगा।

9/12

दमोह. शहर के मुख्य बस स्टैंड की करोड़ों रुपए की कीमती बिल्डिंग पर अवैध कब्जा लगातार बढ़ता जा रहा है। आरटीओ कार्यालय के कर्मचारियों की मिलीभगत से यह कब्जा होना सामने आया है। यहां कब्जाधारियों ने बिल्डिंग के विभिन्न कमरों में कब्जा करने अपने आराम के लिए आफिस खोल लिए हैं। वहीं जहां कभी राज्य परिवहन निगम का डिपो हुआ करता था वहां पर कुछ बस संचालकों द्वारा अपनी बसों का गैरिज बना लिया गया है। बस स्टैंड की बिल्डिंग पर अवैध कब्जे के अलावा पुरानी संपत्ति भी मौके से चोरी कर ली गई है। विदित हो कि बस स्टैंड शहर के बीचोबीच है और इस कारण यहां मौका स्थल करोड़ों रुपए कीमती बताया गया है। बस स्टैंड बिल्डिंग पर हुए अवैध कब्जे से आरटीओ ह्देश यादव पूरी तरह वाकिफ हैं, लेकिन इनके द्वारा अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया है। यह बस स्टैंड एक समय राज्य परिवहन की संपत्ति था, लेकिन राज्य परिवहन का टैक्स कर्ज नहीं चुकता होने की वजह से राज्य परिवहन की संपत्ति को परिवहन विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया था। बस स्टैंड से कब्जे हटाए जाने के संबंध में आरटीओ यादव का कहना है कि मैं इस संबंध में शीघ्र ही कार्रवाई करूंगा।

10/12

दमोह. शहर के मुख्य बस स्टैंड की करोड़ों रुपए की कीमती बिल्डिंग पर अवैध कब्जा लगातार बढ़ता जा रहा है। आरटीओ कार्यालय के कर्मचारियों की मिलीभगत से यह कब्जा होना सामने आया है। यहां कब्जाधारियों ने बिल्डिंग के विभिन्न कमरों में कब्जा करने अपने आराम के लिए आफिस खोल लिए हैं। वहीं जहां कभी राज्य परिवहन निगम का डिपो हुआ करता था वहां पर कुछ बस संचालकों द्वारा अपनी बसों का गैरिज बना लिया गया है। बस स्टैंड की बिल्डिंग पर अवैध कब्जे के अलावा पुरानी संपत्ति भी मौके से चोरी कर ली गई है। विदित हो कि बस स्टैंड शहर के बीचोबीच है और इस कारण यहां मौका स्थल करोड़ों रुपए कीमती बताया गया है। बस स्टैंड बिल्डिंग पर हुए अवैध कब्जे से आरटीओ ह्देश यादव पूरी तरह वाकिफ हैं, लेकिन इनके द्वारा अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया है। यह बस स्टैंड एक समय राज्य परिवहन की संपत्ति था, लेकिन राज्य परिवहन का टैक्स कर्ज नहीं चुकता होने की वजह से राज्य परिवहन की संपत्ति को परिवहन विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया था। बस स्टैंड से कब्जे हटाए जाने के संबंध में आरटीओ यादव का कहना है कि मैं इस संबंध में शीघ्र ही कार्रवाई करूंगा।

11/12

दमोह. शहर के मुख्य बस स्टैंड की करोड़ों रुपए की कीमती बिल्डिंग पर अवैध कब्जा लगातार बढ़ता जा रहा है। आरटीओ कार्यालय के कर्मचारियों की मिलीभगत से यह कब्जा होना सामने आया है। यहां कब्जाधारियों ने बिल्डिंग के विभिन्न कमरों में कब्जा करने अपने आराम के लिए आफिस खोल लिए हैं। वहीं जहां कभी राज्य परिवहन निगम का डिपो हुआ करता था वहां पर कुछ बस संचालकों द्वारा अपनी बसों का गैरिज बना लिया गया है। बस स्टैंड की बिल्डिंग पर अवैध कब्जे के अलावा पुरानी संपत्ति भी मौके से चोरी कर ली गई है। विदित हो कि बस स्टैंड शहर के बीचोबीच है और इस कारण यहां मौका स्थल करोड़ों रुपए कीमती बताया गया है। बस स्टैंड बिल्डिंग पर हुए अवैध कब्जे से आरटीओ ह्देश यादव पूरी तरह वाकिफ हैं, लेकिन इनके द्वारा अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया है। यह बस स्टैंड एक समय राज्य परिवहन की संपत्ति था, लेकिन राज्य परिवहन का टैक्स कर्ज नहीं चुकता होने की वजह से राज्य परिवहन की संपत्ति को परिवहन विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया था। बस स्टैंड से कब्जे हटाए जाने के संबंध में आरटीओ यादव का कहना है कि मैं इस संबंध में शीघ्र ही कार्रवाई करूंगा।

12/12

दमोह. शहर के मुख्य बस स्टैंड की करोड़ों रुपए की कीमती बिल्डिंग पर अवैध कब्जा लगातार बढ़ता जा रहा है। आरटीओ कार्यालय के कर्मचारियों की मिलीभगत से यह कब्जा होना सामने आया है। यहां कब्जाधारियों ने बिल्डिंग के विभिन्न कमरों में कब्जा करने अपने आराम के लिए आफिस खोल लिए हैं। वहीं जहां कभी राज्य परिवहन निगम का डिपो हुआ करता था वहां पर कुछ बस संचालकों द्वारा अपनी बसों का गैरिज बना लिया गया है। बस स्टैंड की बिल्डिंग पर अवैध कब्जे के अलावा पुरानी संपत्ति भी मौके से चोरी कर ली गई है। विदित हो कि बस स्टैंड शहर के बीचोबीच है और इस कारण यहां मौका स्थल करोड़ों रुपए कीमती बताया गया है। बस स्टैंड बिल्डिंग पर हुए अवैध कब्जे से आरटीओ ह्देश यादव पूरी तरह वाकिफ हैं, लेकिन इनके द्वारा अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया है। यह बस स्टैंड एक समय राज्य परिवहन की संपत्ति था, लेकिन राज्य परिवहन का टैक्स कर्ज नहीं चुकता होने की वजह से राज्य परिवहन की संपत्ति को परिवहन विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया था। बस स्टैंड से कब्जे हटाए जाने के संबंध में आरटीओ यादव का कहना है कि मैं इस संबंध में शीघ्र ही कार्रवाई करूंगा।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.