script17 नवंबर को मानस भवन में जुटेंगे देश भर के युवक-युवतियां | On 17 November, young men and women from all over the country will gat | Patrika News

17 नवंबर को मानस भवन में जुटेंगे देश भर के युवक-युवतियां

locationदमोहPublished: Oct 17, 2019 11:29:12 pm

Submitted by:

lamikant tiwari

आदर्श प्रजापति समाज की बैठक में लिया गया निर्णय

On 17 November, young men and women from all over the country will gat

On 17 November, young men and women from all over the country will gat

दमोह. शहर के अस्पताल चौक स्थित मानस भवन में 17 नवंबर रविवार को आदर्श प्रजापति समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जिसको लेकर प्रजापति समाज की बैठक का आयोजन किया गया। प्रजापति समाज के अध्यक्ष सुनील प्रजापति ने बताया की बैठक में उपाध्यक्ष एड. पीएल प्रजापति एवं संरक्षक काशीराम ने अपने विचार रखे उन्होंने बताया कि 17 नवंबर को समाज के युवक युवती परिचय सम्मेलन के साथ विदुर – दिव्यांग परिचय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस दौरान जिन बच्चों ने कक्षा 10वीं 12वीं सहित अन्य कक्षाओं में 85 प्रतिशत या इससे अधिक अंक अर्जित किए हैं एवं खेल के क्षेत्र में प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर समाज का नाम गौरवान्वित किया है ऐसी प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में पथरिया ब्लॉक अध्यक्ष अनिल प्रजापति, नरसिंहगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष मूलचंद प्रजापति, पटेरा ब्लॉक अध्यक्ष बद्री प्रजापति, हटा ब्लॉक अध्यक्ष माधव प्रजापति, गढ़ाकोटा ब्लॉक अध्यक्ष नारायण प्रजापति, दमोह नगर अध्यक्ष गणेश प्रजापति सहित हरिशंकर प्रजापति, भगवानदास, बलराम, दीपचंद,्र राजेश, मनीष, उमेश, गोविंद, ऋषि, मिट्ठू, मनीष, प्रदीप, राजू, महेंद्र, भरत, प्रमोद, मस्तराम, परसराम, संदीप, आशीष, गुड्डा, कचेरी, पूरन, अशोक शैलेंद्र, हरलाल, राजेंद्र, प्रेम, बबलू, उदय, कमलेश, रमेश प्रजापति एवं नवीन प्रजापति की उपस्थिति रही।
समाज के अध्यक्ष सुनील प्रजापति ने बताया कि प्रजापति समाज के देशभर के वरिष्ठ पदों पर बैठे समाज के प्रतिनिधि इस समारोह में हिस्सेदारी करेंगे। जिसमें विधानसभा अध्यक्ष से लेकर अलग-अलग प्रदेश के मंत्रियों और विधायकों को समारोह में आमंत्रित किया जा रहा है। जिनकी अनुमति मिलती जा रही है। उन्होंने बताया कि समाज के लोगों का जीवन स्तर बेहतर हो सके, इसके लिए हर संभव हर विषय को लेकर चर्चा की जाएगी। समाज के हित में जो भी संभव हो सकेगा उसमें निर्णय लेते हुए शासन-प्रशासन के समक्ष अपनी मांगे रखी जाएंगी। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में न केवल दमोह जिला बल्कि प्रदेश के साथ राष्ट्रीय स्तर के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। जिसमें अधिकांशत: आने की स्वीकृति मिलती जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो