दमोह

अवैध शराब व जुआ फड़ों पर पुलिस का छापा

जिले के सभी १९ पुलिस थानों पर जारी है कार्रवाई

दमोहNov 17, 2018 / 01:16 pm

lamikant tiwari

दमोह. विधानसभा चुनाव के चलते पुलिस सक्रिय भूमिका में नजर आ रही है। जिले के विभिन्न थानांतर्गत पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालों सहित जुआफड़ों पर छापामारकर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अवैध शराब जब्त करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर अवैध शराब जब्त की है। पुलिस ने बताया है कि जिले के विभिन्न थानांतर्गत छापामार अवैध शराब जब्त करते हुए 8 प्रकरण दर्ज किए गए। जिसमें ८ आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 148 पाव प्लेन देशी एवं लाल मसाला शराब व 7.5 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त कर आरोपियों को हिरासत में लिया गया। अवैध शराब की कीमत 12 हजार 70 रुपए बताई गई है। इसी तरह से जिले के विभिन्न थानांतर्गत पुलिस ने जुआफड़ों पर छापा मारकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि कुम्हारी थानांतर्गत पुलिस ने जुआफड़ों पर छापा मारते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी भीम उर्फ प्रकाश पिता मथुरा प्रसाद लोधी (२८) निवासी ग्राम धनगुवां सहित तीन अन्य को जुआ खेलते पाए जानें पर गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 52 ताशपत्ती सहित 1 हजार 590 रुपए जब्त किए गए। इसी तरह से तेंदूखेड़ा पुलिस ने आरोपी मुकेश पिता बलराम सेन सहित पांच अन्य को जुआ खेलते गिरफ्तार कर 5 हजार 810 रुपए जब्त किए गए। इसी तरह से हटा थानांतर्गत आरोपी जालम पिता रूपसींग लोधी व 5 अन्य को जुआ खेलते पाए जानें पर गिरफ्तार किया जिनके पास से 52 ताश पत्ते एवं 1 हजार 550 रुपए जब्त किए गए। सभी आरोपियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.