scriptरंजिश में झोलाछाप के अस्पताल में आरोपी ने रखा गांजा, गिरफ्तार | Police seized ganja in village Khamaria Bijora | Patrika News

रंजिश में झोलाछाप के अस्पताल में आरोपी ने रखा गांजा, गिरफ्तार

locationदमोहPublished: May 11, 2019 11:59:26 pm

Submitted by:

Sanket Shrivastava

ग्राम खमरिया बिजौरा में पुलिस ने किया गांजा जब्त

Police seized ganja in village Khamaria Bijora

Police seized ganja in village Khamaria Bijora

दमोह/नोहटा. क्षेत्र से लगे दुगानी गांव निवासी एक आरोपी रंजिश के चलते एक झोलाछाप को फंसाने का प्रयास कर रहा था। लेकिन ग्रामीणों की मदद से हकीकत सामने आने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से गांजा बरामद कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेजा गया। मामले में नोहटा थाना प्रभारी सुधीरकुमार बेगी ने बताया कि आरोपी राजू लोधी पिता भारतसिंह लोधी निवासी दुगानी थाना जबेरा ने अपनी पुरानी रंजिश के चलते अपनी ससुराल खमरिया में निजी अस्पताल चलाने वाले हुकम सिंह पिता रूप सिंह लोधी को गांजा में फंसाने का प्रयास किया। जिसने शुक्रवार रात पेट दर्द का बहाना कर अस्पताल खुलवाया और दवाई का पर्चा लिखवाकर बैग में रखा 500 ग्राम गांजा अस्पताल में छोड़कर चला गया। जिसने पुलिस को फोन कर सूचना दी कि एक डॉक्टर गांजा बेच रहा है। पुलिस ने तत्काल मौके पर जाकर हुकम सिंह लोधी व गांजे के बैग को कब्जे में ले कर छानबीन शुरू कर दी। ंइस बीच ग्रामीणों ने पुलिस थाना पहुुंचकर जब हुकुम सिंह को निर्दोश होना बताया तो पुलिस को शंका हुई। इसके बाद पता चला कि मामला पुरानी रंजिश का है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी राजू लोधी की तलाश की तो वह बाइक सहित मिल गया। जिसके पा स 200 ग्राम गांजा बरामद किया गया। इस तरह से कुल ७०० ग्राम गांजा व बाइक सहित आरोपी पर मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेजा गया। पुलिस ने आरोपी राजू के खिलाफ धारा 8/20 का मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेजा गया है। थाना प्रभारी सुधीर कुमार बेगी का कहना है कि ग्रामीणों के सहयोग से एक बेकसूर जेल जाने से बच गया। उन्होनें बताया कि यह कार्रवाई एसपी विवेक सिंह के निर्देशन में की गई। जिसमें बनवार चौकी प्रभारी संजय सिंह, एसआई डीपीसाहू, प्रधान आरक्षक राकेश पाठक, रवि डिम्हा, कपिल तिवारी,जेआरएस हरिराम, अनन्त राम, छुट्टन रजक को टीम में शामिल किया गया था। जिनके सहयोग से आरोपी तक पहुंचा जा सका और असली आरोपी को जेल भेजने में कामयाबी मिली।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो