अफसर के बच्चों के साथ महंगे स्कूल में पढ़ेगी एक बंदी की बेटी
दमोहPublished: Jul 11, 2023 07:50:32 pm
माता-पिता के साथ जेल काट रही बेटी अब जेलर के बच्चों के साथ पढ़ेगी, जेल से रोज जाएगी स्कूल, जेलर की नजर बदली जिंदगी, निजी स्कूल में दर्ज कराया नाम


अफसर के बच्चों के साथ महंगे स्कूल में पढ़ेगी एक बंदी की बेटी
दीपक पटेल . मेरा क्या कसूर। ये शब्द उस बेटी के जीवन पर सटीक बैठते हैं, जो 1 साल की उम्र में अपने माता-पिता द्वारा किए गए अपराध की सजा उनके साथ जेल में रहकर काट रही हैं। 3 साल यहां गुजारने के बाद उसकी उम्र अब 4 हो गई हैं और अब वह जेल से रोज पढऩे स्कूल जाएगी। हटा में ऐसा मामला पहली बार सामने आया है, जब किसी बच्चें को जेल से रोज स्कूल भेजा जाएगा और वापसी भी वहीं होगी। वह भी उस स्कूल में पढ़ेगी, जिसमें जेलर के बच्चे पढ़ते हैं।