scriptसमस्या- गड्ढे भरे तो उडऩे लगी धूल, एक के समाधान से उपजी दूसरी समस्या | Problem: When the pits are filled, dust starts blowing, the other prob | Patrika News

समस्या- गड्ढे भरे तो उडऩे लगी धूल, एक के समाधान से उपजी दूसरी समस्या

locationदमोहPublished: Oct 20, 2019 01:37:43 pm

Submitted by:

lamikant tiwari

सड़कों की मरंमत के नाम पर डाल दी मिट्टी मुरम से सड़कों पर उड़ रही धूल बन रही राहगीरों को मुसीबत

Problem: When the pits are filled, dust starts blowing, the other prob

Problem: When the pits are filled, dust starts blowing, the other prob

दमोह. शहर के मुख्य मार्गों की हालत खस्ता हो चुकी है। अधिकांश मार्गों पर गहरे गड्ढे दिखाई देने लगे हैं। इन गड्ढों को भरने के लिए नगर पालिका द्वारा मिट्टी व मुरम का उपयोग किया जा रहा है। जिससे सड़क पर वाहनों के निकलने के दौरान उडऩे वाली धूल से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर के कीर्ति स्तंभ चौक से कोतवाली होकर जबलपुर नाका कलेक्ट्रेट जाने वाले मार्ग पर कलेक्टर बंगला के समीप जटाशंकर तिराहा पर गहरे गड्ढे होने के बाद वहां पर मुरम डालकर गड्ढों को भरने का प्रयास किया गया था। लेकिन मुरम व मिट्टी डाले जाने से यहां पर दिन भर वाहनों की आवाजाही के बीच धूल के गुबार उड़ रहे हैं। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार अधिक धूल उडऩे से वाहन आपस में टकराने का भय भी बना रहता है। इस मामले में सीएमओ कपिल खरे का कहना है कि आगामी दिनों में सड़क निर्माण कराया जाना है। लेकिन अभी हाल अस्थायी रूप से गड्ढों को भरा गया था। जल्द ही पूरी सड़क का निर्माण कराए जाने के बाद धूल उडऩे की समस्या समाप्त हो जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो