scriptजय कन्हैया लाल के जयघोषों से गुंजायमान रहा जिला | Processions organized across the district | Patrika News

जय कन्हैया लाल के जयघोषों से गुंजायमान रहा जिला

locationदमोहPublished: Aug 23, 2019 10:24:45 pm

Submitted by:

Rajesh Kumar Pandey

शाम होते ही घरों में जन्म और रात्रि 12 बजे मंदिरों में हुआ जन्म

Processions organized across the district

Processions organized across the district

दमोह. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी जिले भर में शुक्रवार को मनाई गई। इस दौरान यादव समाज द्वारा सुबह से हवन पूजन का कार्यक्रम किया। इसके बाद शोभायात्राएं निकाली गईं। कहीं मटकी फोड़ी गई तो कहीं पर जय कन्हैया लाल के, जय गोपाल, जय माधव के उद्घोष गूंजते रहे। शाम 7 बजे से 11 बजे के बीच घरों में पूजा हुई। इसके बाद 12 बजे श्रीकृष्ण मंदिरों में श्रीकृष्ण का जन्म हुआ। इस दौरान मंदिरों में झूला सजाया गया, मंदिरों की आकर्षक साज सज्जा की गई।
दमोह स्थित ग्वालवाल चबूतरा पर जिला स्तरीय आयोजन किया गया। जिसमें जिले भर से यादव समाज के लोग शामिल हुए। इस आयोजन में दमोह विधायक राहुल सिंह की भी मौजूदगी रही। इसके बाद यहां से शोभायात्रा निकाली गई जो नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई पुन: आरंभ स्थल पर पहुंची। जहां मंचीय कार्यक्रम में वक्ताओं ने भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं के साथ यादव समाज के उत्थान की बातें कहीं गईं।
गीता पाठ का हुआ आयोजन
दमोह के राधा कृष्ण धगट मंदिर में पुरोहित पं. महेश पांडे के निर्देशन में खेड़ावाल समाज व धगट मंदिर समिति के अनिल धगट ने भगवान श्रीकृष्ण का अभिषेक व पूजन किया गया। कार्यक्रम के दूसरे चरण में विश्व गीता प्रतिष्ठानम् दमोह शाखा के सदस्यों के द्वारा श्रीमद्भागवत गीता का सस्वर वाचन किया गया। तत्पश्चात् नगर के प्रसिद्ध रूप सज्जाकार सीताराम सोनी के द्वारा सज्जित बालक बालिकाओं ने श्रीकृष्ण, अर्जुन राधा के नयाभिराम स्वरूप को सजाकर प्रस्तुत किया। जिसका उपस्थित जनसमूह ने दर्शन कर पूजन किया। बलीराम पटैल और उनके साथियो ने सुंदर रूप संदर्शन प्रस्तुति देने वाली श्यामली सोनी, संस्कृति सोनी, वैष्णवी सेन, भूमि नामदेव, आदित्य असाटी को धगट मंदिर समिति व विश्व गीता प्रतिष्ठानम् की ओर से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अनिल धगट, वीरेन्द्र धगट, अंजू, जया धगट गीता सत्संग के सदस्य वीरेन्द्र राजपूत, श्रवण उपाध्याय, राजेश सोनी, राजेन्द्र हजारी व पंकज पांडे ने सहयोग प्रदान किया।
ग्वाल नृत्यों की टोली ने की अगुवाई
हटा. सर्व यादव समाज द्वारा शोभायात्रा निकाली गई। जिसका शुभारंभ नावघाट स्थित बांके बिहारी मंदिर में भगवान बांके बिहारी का पूजन अर्चन किया गया। इसके बाद शोभयात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा के दौरान युवाओं द्वारा जमकर आतिशबाजी की गई। डीजे की धुनों पर कृष्ण भक्ति गीतों में यादव समाज के लोग ग्वालबालों की वेशभूषा मेंं जमकर नाचते हुए आनंदित होकर कृष्णभक्ति में डूबे हुए थे। इस दौरान झांकिया आकर्षण का केंद्र रहीं। समारोह में बग्गी, ढोल, ताशे व गांवों की प्रसिद्ध गायन मंडली आकर्षण का केंद्र रही।
सुबह 6 बजे निकली प्रभात फेरी
तेंदूखेड़ा. पतलोनी में सुबह 6 बजे से प्रभात फेरी निकलने के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इसके बाद स्कूल के सार्वजनिक मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व आर्केस्टा की प्रस्तुति की गई। जिसमें गायक अखिलेश, राजा व रीता चौहान द्वारा भजन व श्रीकृष्ण भक्ति के गीत प्रस्तुत किए गए।
बीजाडोंगरी में मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित
दमोह. सिद्ध क्षेत्र बीजाडोंगरी मेंं ग्राम के युवाओ द्वारा मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 70 प्रतियोगी शामिल हुए जिसमें अमतारा निवासी धर्मेंद्र सिंह लोधी द्वारा मटकी तोड़ी गई। इन्हें 500 नकद इनाम श्रीकृष्ण प्रतिमा से सम्मानित किया गया। मटकी प्रतियोगिता का भक्ति आनंद उठाने बीजाडोंगरी, दसोंदा, अमतरा गूढ़ा से भारी संख्या में दर्शकों की मौजूदगी रही।
पंचवटी मंदिर में हुए विविध आयोजन
तेंदूखेड़ा. यादव महासभा के तत्वाधान में सुबह 8 बजे से ब्लॉक परिसर स्थित पंचवटी मंदिर में हवन पूजन किया गया। दोपहर 3 बजे से नगर के मुख्य मार्गों से शोभायात्रा निकाली गई। ग्वाल नृत्य करते हुए चल रहे थे वहीं युवा वर्ग डीजे की धुनों पर नाचते गाते जय श्रीकृष्णा के उद्घोष कर रहे थे। बालक-बालिकाओं को श्रीकृष्ण व राधा के स्वरूप में सजाया गया था। उक्त शोभायात्रा पंचवटी मंदिर से ब्लॉक परिसर तारादेही तिराहे पुलिस थाना राम मंदिर बस स्टैंड सुपर मार्केट से होकर एक बार पुन: पंचवटी मंदिर पहुंची। नगर में अनेक जगह मटकी फोड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
निकाली गई बालकृष्ण की पालकी यात्रा
कुम्हारी. बिहारी जू मंदिर से बालकृष्ण की पालकी शोभयात्रा निकाली गई। जो गलियों से होते हुए बस स्टैंड, थाना परिसर होती हुई वापस आरंभ स्थल पहुंची। बैंड बाजों की धुन पर नृत्य करते हुए नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल के जयघोष लगा रहे थे। बबलीगढ़ धाम हनुमान मंदिर मोहास मेंं पं. नर्मदा प्रसाद दुबे के सानिध्य में विविध आयोजन हुए। ग्राम पटेरिया के बिहारी जी मंदिर जन्मोत्सव मनाया गया।जिसमें देवरी रतन, मझोली, पटेरिया की भजन मंडलियों द्वारा सुंदरकांड भगवान श्रीकृष्ण के भजनों की प्रस्तुति दी।
नीचे गोल घेरे में रखी गई मटकी
खडेरी. बटियागढ़ ब्लॉक के आलमपुर व खड़ेरी गांव में मटकी फोड़ प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। जिसमें खड़ेरी गांव में बस स्टैंड परिसर व आलमपुर गांव में राम मंदिर के पास मटकी फोड़ रखी गई। इसी गांव में एक अन्य जगह मटकी को ऊपर न लटकाते हुए। एक गोल वृत्ताकार का घेरा बनाकर उसमें बीच में मटकी रखकर एक फिक्स टाइम भी रखा गया। जिसमें बारी-बारी से अपना नंबर लगाकर मटकी फोडऩे का प्रयास किया गया। यह कार्यक्रम काफी देर तक चलता रहा। मटकी फोडऩे वाले को पुरस्कृत भी किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में देखने के लिए लोग मौजूद रहे।
कदम सहित 700 पौधा रोप मनाई जन्माष्टमी
पटेरा. सगौनी स्टेशन के रेलकर्मियों ने अपने ड्यूटी स्थल सगौनी स्टेशन पर श्रीकृष्ण को प्रिय कदम के पौधा के साथ अन्य प्रजातियों के 700 पौधेरोपकर जन्माष्टमी का पर्व मनाया। जिसमें सलैया सीनियर सेक्शन इंजीनियर स्टेशन किलोमीटर 1169 के तहत नए भर्ती रेल कर्मचारियों द्वारा पौधरोपण किया गया। सगौनी रेलवे फाटक से लेकर एलेक्स तक हुए पौधरोपण में, प्रेमराज, मधुसूदन, सौरभ, यदुनंदन, कमला शंकर, पवन, नीतीश कुमार, भीम कुमार, सोमनाथ गौतम, प्रकाश, प्रशांत, शिवा सोनी, अंकित कुमार, कृष्णा गोपी ने इन पौधों को संरक्षित रखने का संकल्प भी लिया। इसके अलावा पटेरा देव जानकी रमण मंदिर ताम्रकार समाज पटेरा में बड़ी धूमधाम से जन्माष्टमी पर्व का आयोजन किया गया जिसमें मंदिर के पुजारी पं. सोनू मिश्रा, पं. मधुकर तिवारी व ताम्रकार समाज के अध्यक्ष नीरज ताम्रकार, कोषाध्यक्ष राज ताम्रकार, विक्की ताम्रकार, कमलेश, लेखराम,
धर्म लाभ अर्जित किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो