scriptआने वाले पांच दिनों में बारिश की चेतावनी | Rain warning for the next five days | Patrika News

आने वाले पांच दिनों में बारिश की चेतावनी

locationदमोहPublished: Apr 08, 2020 01:23:04 pm

Submitted by:

Sanket Shrivastava

मौसम विभाग

दमोह. मौसम विज्ञान विभाग द्वारा मौसम पूर्वानुमान के आधार पर आगामी पांच दिनों में कहीं पर भी हल्की बारिश होने की संभावना बताई गई है।
इस दौरान तापमान भी अधिक होना बताया गया है। मौसम विभाग द्वारा जारी एडवायजरी के मुताबिक ०8 अप्रैल से 12 अप्रैल तक अधिकांश क्षेत्रों में हल्की वर्षा होने की संभावना है। वहीं अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेंटीग्रेट व न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेंटीग्रेट की संभावना है। अधिकतम सापेक्षित आद्र्रता 44 से 57 प्रतिशत व न्यूनतम सापेक्षित आद्र्रता 21 से 30 प्रतिशत रहने की संभावना है। आने वाले दिनों में हवा की दिशा उत्तर पूर्व उत्तर पश्चिम से दिशा में चलने व हवा की गति 10.13 किमी प्रति घंटे की गति से चलने की संभावना है।
विदित हो कि इस मौसम को देखते हुए कृषि अनुसंधान केंद्र द्वारा जिले के किसानों को कहा गया है कि इस मौसम में गेंहू, चना, मसूर व अलसी की फसल खेत में हो तो उसको तुरंत सुरक्षित स्थानों में रखेंं।
वर्तमान में अधिकतम तापमान तथा वाष्पीकरण की दर में वृद्धि को देखते हुए ग्रीष्मकालीन फसलों मे पानी की आवश्यकता बढ़ी है। इसलिए इन फसलों में सिंचाई पर विशेष ध्यान रखें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो