कांग्रेस की नहीं हुई सूची जारी
भाजपा से ज्यादा बगावत की आग कांग्रेस पार्टी में दिखाई दे रही है, क्योंकि 39 वार्डों में एक-एक वार्ड से 5 कहीं-कहीं 10 कार्यकर्ताओं ने टिकट मांगी है। जितनों ने टिकट मांगी है उतने लोगों ने अपने नामांकन दाखिल कर दिए हैं। जिससे कांग्रेस निर्णय नहीं कर पा रही है कि किसी टिकट दें और किसे न दें। टिकट वितरण के बाद असंतोष और बगावत को रोकने की रणनीति पर कांग्रेस में मंथन चल रहा है। जिससे कांग्रेस द्वारा अभी तक दमोह, पथरिया, हटा व पटेरा में अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है।
भाजपा से ज्यादा बगावत की आग कांग्रेस पार्टी में दिखाई दे रही है, क्योंकि 39 वार्डों में एक-एक वार्ड से 5 कहीं-कहीं 10 कार्यकर्ताओं ने टिकट मांगी है। जितनों ने टिकट मांगी है उतने लोगों ने अपने नामांकन दाखिल कर दिए हैं। जिससे कांग्रेस निर्णय नहीं कर पा रही है कि किसी टिकट दें और किसे न दें। टिकट वितरण के बाद असंतोष और बगावत को रोकने की रणनीति पर कांग्रेस में मंथन चल रहा है। जिससे कांग्रेस द्वारा अभी तक दमोह, पथरिया, हटा व पटेरा में अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है।