दमोह

तीन दिन तक मौत के साए में दौड़ती रही डायल-100 जानिए पूरी हकीकत

सीट नंबर दो के नीचे से निकला सांप

दमोहSep 25, 2018 / 03:47 pm

lamikant tiwari

Running in the shadow of death for three days dial 100 know the real

दमोह. २१ सितंबर को एफआरबी १३- डायल-१०० वाहन से गायब हुआ करीब 7-8 फीट का कोबरा सांप सोमवार दोपहर मिल गया। डायल -100 वाहन में घुसे सांप को लेकर २१ सितंबर को पत्रिका ने ‘डायल-100 के वाहन से गायब हुआ कोबरा सांप, सर्चिंग जारी शीर्षक से खबर का प्रकाशन किया था। जिसमें वाहन की सघन जांच के बाद भी कोबरा सांप का पता नहीं लग सका था। उसके बाद जब सोमवार को डायल-१०० की बीच की सीट के निचले हिस्से से टायर तक जाने वाली बॉडी में कुछ मक्खियां भिनभिनाते देखीं तो तुरंत ही भीतर सांप होने का शक गया। इसके बाद बीच की सीट को कटवाया तो उसमें करीब 7-8 फीट लंबा कोबरा सांप का शव निकला। जिसे वाहन से तुरंत ही बाहर फेका गया।
दवा का किया था छिड़काव –
मामले में डायल-१०० प्रभारी नकुल सोनी ने बताया कि दवा का छिड़काव वाहन में किया गया था। जिसमें सांप कहीं भी होता उसका बचना संभव नहीं था। हालांकि वाहन के कलपुर्जों को भी खोलकर देखा गया था। तब भी वह नहीं मिला था। यही कारण है कि वाहन को यथावत चलाया जा रहा था।
मौत के साए में रहा डायल-100 का स्टॉफ-
मामले में डायल -१०० वाहन में चलने वाले स्टॉफ का कहना है कि सोमवार को भले की सांप मृत अवस्था में निकाला गया है। यदि वह जीवित होता तो स्टॉफ में से किसी को भी डसने पर जान जाना तय था। सोमवार दोपहर सांप सीट के नीचे से निकाले जाने के बाद अब स्टॉफ ने राहत की सांस ली है। हालांकि पायलट का कहना है कि भले ही वह वाहन चलाता रहा, लेकिन उसे हर समय दहशत रही कि कहीं सांप उसे डस न ले। पायलट का कहना था कि उन्हें हर समय यही भय बना रहता था कि कहीं अगर सांप ने डस लिया तो उनका बच पाना मुश्किल होता। कई बार वह वाहन चलाते समय भी आगे पीछे देखने के साथ पैरों के समीप भी देखना पड़ता था। लेकिन अब सांप के मिलने के बाद सभी निश्चिंत हो गए हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.