scriptकहने को गांव के बच्चे लेकिन खेलों में अव्वल, एेसे दिखा रहे कमाल | Rural talent has shown its strength in sports | Patrika News

कहने को गांव के बच्चे लेकिन खेलों में अव्वल, एेसे दिखा रहे कमाल

locationदमोहPublished: Sep 11, 2018 01:32:01 pm

Submitted by:

pushpendra tiwari

खेल युवा कल्याण विभाग द्वारा ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

Rural talent has shown its strength in sports

Rural talent has shown its strength in sports

नोहटा. जिला खेल युवा कल्याण विभाग द्वारा ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन शाउमा नोहटा में हुआ, जिसमें कबड्डी, वॉलीबाल, फुटवाल, कराते, कुस्ती व एथलेटिक्स खेल आयोजित हुए। ब्लाक की जलहरी, चौपरा, खमरिया, बिजौरा, माला, नोहटा ग्रामपंचायतों के बालक बालिकाओं ने टीमों भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मां चंडीमाता, नोहलेश्वर भगवान का पूजन डॉ.तेजसिंह केशवाल जिला समंवयक दमोह, वंदना जैन ब्लाक समंवयक जबेरा, भावसिंह ठाकुर सांसद प्रतिनिधि द्वारा कराया गया।


आयोजित खेलों में शामिल कबड्डी में नोहलेश्वर नोहटा बालक, चौपरा बालिका, वॉलीबाल में चौपरा बालक, नोहटा बालिका, फुटवाल में नोहटा बालक, बालिका, कुस्ती में जिवान खान नोहटा बालक, पूनम राजपूत बालिका, कराते में तासिव खान नोहटा, वैष्णवी यादव नोहटा, एथलेटिक्स में 100 मी दौड़ में मोनिस खान, टीना पटैल, 400 मीटर दौड़ में लोकेंद्र सिंह, राजुल यादव, 800 मीटर में भानू ठाकुर, आरती ठाकुर, भाला फंेक में साकिब खान, रोशनी यादव, गोला फंेक में अजय जैन, दीक्षा यादव ने उच्च स्थान प्राप्त किया।

खेलों में प्रथम स्थान प्राप्त खिलाडिय़ों को अतिथियों द्वारा शील्ड, मेडल से पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा मुख्यमंत्री कप प्रतियोगिता के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी खेल प्रतिभाओं को अवसर प्रदान कर खेल जगत में विभाग की सराहनीय पहल की जा रही है। इस अवसर पर मुन्ना लाल सोनी, हरप्रसाद नायक, माधवप्रसाद यादव, गोपालसिंह अध्यक्ष ग्राम जनकल्याण समिति रजनी पाल, जिला प्रशिक्षक इंद्रजीत दमोह द्वारा किया गया। वहीं मुल्तान सिंह लोधी, डुम्मन विश्वकर्मा, रामकुमार सिंह लोधी, दीवान सिंह राजपूत सहित अन्य की उपस्थिति रही।

विदित हो कि नोहटा क्षेत्र में खेल प्रतिभाएं काफी समय से आगे आ रहीं हैं। स्थानीय लोगों द्वारा कई बार जनप्रतिनिधियों से स्टेडियम की मांग की गई, लेकिन यह मांग अब तक पूरी नहीं हुई है। यहां के खिलाड़ी अभ्यास से वंचित रह जाते हैं। मामले में विधायक प्रताप सिंह का कहना है कि नोहटा क्षेत्र में स्टेडियम खोले जाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, संभवत: लोगों की यह उम्मीद शीघ्र ही पूरी हो जाएगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो