scriptएक माह में बनेगी 9 करोड़ की सड़कें नहीें तो होगी जेल | Sarpanch, Secretary, who took the 9 crores CC roads | Patrika News

एक माह में बनेगी 9 करोड़ की सड़कें नहीें तो होगी जेल

locationदमोहPublished: Jun 09, 2019 01:03:09 am

Submitted by:

Sanket Shrivastava

जिपं सीइओ की जांच में बड़ा घोटाला आया सामने, 1 माह का अल्टीमेटम सड़क बनाओ नहीं तो जाओ जेल

sarpanch-secretary-who-took-the-9-crores-cc-roads

sarpanch-secretary-who-took-the-9-crores-cc-roads

दमोह. जिले की ग्राम पंचायतों के सरपंचों व सचिवों के भ्रष्टाचार के किस्से आए दिन सुर्खियां बनते रहते हैं, लेकिन यह किस्से जब जिला पंचायत सीइओ की जांच के बाद सामने आए तो बड़ी बात है। ऐसा पहली बार हुआ है कि सीमेंट कांक्रीट सड़क के 9 करोड़ के बड़े घोटाले को स्वयं जिला पंचायत सीइओ द्वारा उजागर किया गया हो।
गौरतलब है कि जिले की ग्राम पंचायतों में पंच परमेश्वर योजना के तहत सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण के मामले पत्रिका द्वारा प्रकाशित किए गए थे।
उस दौरान तत्कालीन जिपं सीइओ द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई थी, जबकि जांच अधिकारियों ने घोटाले की रिपोर्ट प्रस्तुत की थी। वर्तमान सीइओ डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने इस मामले को गंभीरता से लेकर 9 करोड़ रुपए का बड़ा घोटाला उजागर किया है।
जिपं सीइओ डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया कि स्वीकृत सड़कों की सहायक यंत्री व उपयंत्रियों द्वारा समय-समय पर जांच कराई गई है। जनपदों की ग्राम पंचायत वार कराई गई जांच में बड़ा घोटाला सामने आया है।
हटा में डेढ़ करोड़ हड़पे
जनपद पंचायत हटा की 25 ग्राम पंचायतों में 1 करोड़ 15 लाख 97 हजार 589 रुपए सीमेंट कांक्रीट सड़कों के नाम पर हड़प लिए गए हैं। जिसमें पंचायत खमरगौर में 05 कार्य, ग्राम पंचायत देवरी, फतेहपुर में 6 कार्य, ग्राम पंचायत शिवपुर में 5 कार्य, ग्राम पंचायत बछामा में 2 कार्य शामिल है।
बटियागढ़ में 43 लाख के कार्य अधूरे
जनपद पंचायत बटियागढ़ में 11 ग्राम पंचायतों में 43 लाख 59 हजार 956 रुपए के निर्माण कार्य अधूरे या निर्माण ही नहीं पाया गया है। जिसमें मुख्य रूप से ग्राम पंचायत बेलखेड़ी में 3 कार्य, ग्राम पंचायत पाड़ाझिर में 3 कार्य व ग्राम पंचायत सादपुर 2 कार्य शामिल हंै।
पटेरा में 95 लाख का घपला
जनपद पंचायत पटेरा में 18 ग्राम पंचायतों में कुल 95 लाख 79 हजार 77 रुपए के सीसी रोड निर्माण का घपला उजागर हुआ है। ग्राम पंचायत गाता में 21 कार्य, ग्राम पंचायत बमनी में 11 कार्य, ग्राम पंचायत महूना मे 6 कार्य, ग्राम पंचायत बनगांव में 6 कार्य, ग्राम पंचायत बिलगुवां मे 10 कार्य शामिल हैं।
जबेरा में सवा करोड़ हड़प गए
जबेरा में 38 ग्राम पंचायतों में 1 करोड़ 25 लाख 2 हजार 592 की सड़कें अधूरी छोड़कर या बगैर बनवाए ही हड़प लिए गए हैं। ग्राम नोहटा में 8 कार्य, ग्राम पंचायत पटी महराज सिंह में 6 कार्य, ग्राम पंचायत सगौड़ीखुर्द में 11 कार्य, ग्राम पंचायत डूमर में 3 कार्य शामिल हैं।
पथरिया में एक करोड़ से अधिक की गड़बड़ी
पथरिया की 29 ग्राम पंचायतों में 1 करोड़ 12 लाख 57 हजार 400 रुपए का निर्माण कार्य अधूरा या नहीं पाया गया। जिसमें ग्राम पंचायत सेमरालोधी में 5 कार्य, ग्राम पंचायत मेहलवारा में 8 कार्य, ग्राम पंचायत सरखड़ी में 8 कार्य, ग्राम पंचायत बडग़ांव में 5 कार्य शामिल हैं।
तेंदूखेड़ा में 71 लाख
जनपद पंचायत तेंदूखेडा की 14 ग्राम पंचायतों में 71 लाख 36 हजार 895 रुपए की सीसी सड़कों में खेल हुआ है। जिसमें पंचायत कोटखेड़ा में 5 कार्य, पंचायत चंदना में 6 कार्य, पंचायत बेलढाना में 3 कार्य शामिल हैं।

धारा 9२ के तहत हो सकती है जेल
जिपं सीईओ डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया कि पंच-परमेश्वर योजना, महात्मा गांधी ग्राम स्वराज व विकास योजना के तहत ऐसे स्वीकृत कर्य जिनमें राशि का आहरण कर लिया गया है, लेकिन कार्य नहीं कराए गए हैं। ऐसे सरपंचों को एक माह का नोटिस दिया गया है कि एक माह के तहत निर्माण कार्य पूर्ण करा लें। अन्यथा की दृष्टि में ऐसे सरपंचों व सचिवों के खिलाफ मध्य प्रदेश पंचायत राज व ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 92 के अंतर्गत जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही ऐसे सचिव जिन्होंने अनियमितता की है, उनकी सेवा समाप्ति की भी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे सचिवों को एक माह का वक्त दिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो