scriptदेवेंद्र चौरसिया हत्याकांड में फरार चल रहे सरपंच, कहां लगाएं गुहार | Sarpanch who is absconding in the massacre | Patrika News

देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड में फरार चल रहे सरपंच, कहां लगाएं गुहार

locationदमोहPublished: May 14, 2019 12:10:47 am

Submitted by:

Sanket Shrivastava

जलसंकट से जूझ रहे ग्रामीणों ने की बछामा का प्रभार उपसरपंच को देने की मांग

Sarpanch who is absconding in the massacre

Sarpanch who is absconding in the massacre

मडिय़ादो. ग्राम पंचायत बछामा के ग्रामीण भीषण पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। इनकी समस्या हल कराने के लिए सरपंच के वित्तीय पावर किसी के पास नहीं है। हटा के देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड मामले में यहां के सरपंच इंद्रपाल पटेल फरार चल रहे हैं, जिससे ग्रामीण अब उपसरपंच को प्रभार देने की मांग कर रहे हैं।
बछामा गांव में इस समय भीषण जलसंकट गहराया हुआ है। यहां कहने को तो एक दर्जन हैंडपंप हंै, लेकिन वर्तमान में एक भी हैंडपंप चालू नहीं हैं। यहां के लोगों का कहना है कि पानी के लिए दूसरे गांव जाते है या फिर जंगल में पहाड़ी के नीचे से पानी ढोना पड़ रहा हैं। यहां के शरीफ शाह, शंकर आदिवासी का कहना है कि गांव में पीने के पानी की भारी समस्या है। पानी के लिए सुबह से आधी रात तक जुगाड़ करना पड़ रहा है। तब कहीं पानी मिल रहा है। मवेशियों को भी पानी की समस्या बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि जबसे सरपंच का नाम देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड के मामले में आया है, तब से वह फरार हैं, ग्राम विकास ठप हैं। हटा जनपद सीइओ व जिला प्रशासन द्वारा यहां के ग्रामीणों की समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यदि वित्तीय प्रभार उपसरपंच को मिल जाएगा तो उनकी समस्याएं
हल हो जाएंगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो