scriptकितना शुद्ध पानी पी रहें है आप देखें तस्वीरों में… | Patrika News
दमोह

कितना शुद्ध पानी पी रहें है आप देखें तस्वीरों में…

9 Photos
6 years ago
1/9

शहर की प्यास बुझाने के लिए नपा द्वारा कुछ दिनों पहले ही नए फिल्टर प्लांट से जलसप्लाई शुरू की गई है। हालांकि पुराने फिल्टर प्लांटे से भी जल सप्लाई का कार्य बकायदा चालू है। खासबात यह है कि जहां पुराने फिल्टर प्लांट पर पुरानी पद्धति के अनुसार रेत, फिटकरी व ब्लीचिंग पाऊडर से ही पानी को शुद्ध किया जा रहा है। वहीं नए फिल्टर प्लांट पर फिटकरी व ब्लीचिंग का उपयोग नहीं होता है। नए प्लांट से पानी को कीट रहित करने के लिए क्लोरीन गैस पानी में मिलाई जा रही है। प्रतिघंटे हजारों लीटर पानी में क्लोरीन गैस एक निश्चित मात्रा में मिला दी जाती है। हालांकि यह कार्य विशेषज्ञों द्वारा संचालित नहीं होता है।

2/9

शहर की प्यास बुझाने के लिए नपा द्वारा कुछ दिनों पहले ही नए फिल्टर प्लांट से जलसप्लाई शुरू की गई है। हालांकि पुराने फिल्टर प्लांटे से भी जल सप्लाई का कार्य बकायदा चालू है। खासबात यह है कि जहां पुराने फिल्टर प्लांट पर पुरानी पद्धति के अनुसार रेत, फिटकरी व ब्लीचिंग पाऊडर से ही पानी को शुद्ध किया जा रहा है। वहीं नए फिल्टर प्लांट पर फिटकरी व ब्लीचिंग का उपयोग नहीं होता है। नए प्लांट से पानी को कीट रहित करने के लिए क्लोरीन गैस पानी में मिलाई जा रही है। प्रतिघंटे हजारों लीटर पानी में क्लोरीन गैस एक निश्चित मात्रा में मिला दी जाती है। हालांकि यह कार्य विशेषज्ञों द्वारा संचालित नहीं होता है।

3/9

शहर की प्यास बुझाने के लिए नपा द्वारा कुछ दिनों पहले ही नए फिल्टर प्लांट से जलसप्लाई शुरू की गई है। हालांकि पुराने फिल्टर प्लांटे से भी जल सप्लाई का कार्य बकायदा चालू है। खासबात यह है कि जहां पुराने फिल्टर प्लांट पर पुरानी पद्धति के अनुसार रेत, फिटकरी व ब्लीचिंग पाऊडर से ही पानी को शुद्ध किया जा रहा है। वहीं नए फिल्टर प्लांट पर फिटकरी व ब्लीचिंग का उपयोग नहीं होता है। नए प्लांट से पानी को कीट रहित करने के लिए क्लोरीन गैस पानी में मिलाई जा रही है। प्रतिघंटे हजारों लीटर पानी में क्लोरीन गैस एक निश्चित मात्रा में मिला दी जाती है। हालांकि यह कार्य विशेषज्ञों द्वारा संचालित नहीं होता है।

4/9

शहर की प्यास बुझाने के लिए नपा द्वारा कुछ दिनों पहले ही नए फिल्टर प्लांट से जलसप्लाई शुरू की गई है। हालांकि पुराने फिल्टर प्लांटे से भी जल सप्लाई का कार्य बकायदा चालू है। खासबात यह है कि जहां पुराने फिल्टर प्लांट पर पुरानी पद्धति के अनुसार रेत, फिटकरी व ब्लीचिंग पाऊडर से ही पानी को शुद्ध किया जा रहा है। वहीं नए फिल्टर प्लांट पर फिटकरी व ब्लीचिंग का उपयोग नहीं होता है। नए प्लांट से पानी को कीट रहित करने के लिए क्लोरीन गैस पानी में मिलाई जा रही है। प्रतिघंटे हजारों लीटर पानी में क्लोरीन गैस एक निश्चित मात्रा में मिला दी जाती है। हालांकि यह कार्य विशेषज्ञों द्वारा संचालित नहीं होता है।

5/9

शहर की प्यास बुझाने के लिए नपा द्वारा कुछ दिनों पहले ही नए फिल्टर प्लांट से जलसप्लाई शुरू की गई है। हालांकि पुराने फिल्टर प्लांटे से भी जल सप्लाई का कार्य बकायदा चालू है। खासबात यह है कि जहां पुराने फिल्टर प्लांट पर पुरानी पद्धति के अनुसार रेत, फिटकरी व ब्लीचिंग पाऊडर से ही पानी को शुद्ध किया जा रहा है। वहीं नए फिल्टर प्लांट पर फिटकरी व ब्लीचिंग का उपयोग नहीं होता है। नए प्लांट से पानी को कीट रहित करने के लिए क्लोरीन गैस पानी में मिलाई जा रही है। प्रतिघंटे हजारों लीटर पानी में क्लोरीन गैस एक निश्चित मात्रा में मिला दी जाती है। हालांकि यह कार्य विशेषज्ञों द्वारा संचालित नहीं होता है।

6/9

शहर की प्यास बुझाने के लिए नपा द्वारा कुछ दिनों पहले ही नए फिल्टर प्लांट से जलसप्लाई शुरू की गई है। हालांकि पुराने फिल्टर प्लांटे से भी जल सप्लाई का कार्य बकायदा चालू है। खासबात यह है कि जहां पुराने फिल्टर प्लांट पर पुरानी पद्धति के अनुसार रेत, फिटकरी व ब्लीचिंग पाऊडर से ही पानी को शुद्ध किया जा रहा है। वहीं नए फिल्टर प्लांट पर फिटकरी व ब्लीचिंग का उपयोग नहीं होता है। नए प्लांट से पानी को कीट रहित करने के लिए क्लोरीन गैस पानी में मिलाई जा रही है। प्रतिघंटे हजारों लीटर पानी में क्लोरीन गैस एक निश्चित मात्रा में मिला दी जाती है। हालांकि यह कार्य विशेषज्ञों द्वारा संचालित नहीं होता है।

7/9

शहर की प्यास बुझाने के लिए नपा द्वारा कुछ दिनों पहले ही नए फिल्टर प्लांट से जलसप्लाई शुरू की गई है। हालांकि पुराने फिल्टर प्लांटे से भी जल सप्लाई का कार्य बकायदा चालू है। खासबात यह है कि जहां पुराने फिल्टर प्लांट पर पुरानी पद्धति के अनुसार रेत, फिटकरी व ब्लीचिंग पाऊडर से ही पानी को शुद्ध किया जा रहा है। वहीं नए फिल्टर प्लांट पर फिटकरी व ब्लीचिंग का उपयोग नहीं होता है। नए प्लांट से पानी को कीट रहित करने के लिए क्लोरीन गैस पानी में मिलाई जा रही है। प्रतिघंटे हजारों लीटर पानी में क्लोरीन गैस एक निश्चित मात्रा में मिला दी जाती है। हालांकि यह कार्य विशेषज्ञों द्वारा संचालित नहीं होता है।

8/9

शहर की प्यास बुझाने के लिए नपा द्वारा कुछ दिनों पहले ही नए फिल्टर प्लांट से जलसप्लाई शुरू की गई है। हालांकि पुराने फिल्टर प्लांटे से भी जल सप्लाई का कार्य बकायदा चालू है। खासबात यह है कि जहां पुराने फिल्टर प्लांट पर पुरानी पद्धति के अनुसार रेत, फिटकरी व ब्लीचिंग पाऊडर से ही पानी को शुद्ध किया जा रहा है। वहीं नए फिल्टर प्लांट पर फिटकरी व ब्लीचिंग का उपयोग नहीं होता है। नए प्लांट से पानी को कीट रहित करने के लिए क्लोरीन गैस पानी में मिलाई जा रही है। प्रतिघंटे हजारों लीटर पानी में क्लोरीन गैस एक निश्चित मात्रा में मिला दी जाती है। हालांकि यह कार्य विशेषज्ञों द्वारा संचालित नहीं होता है।

9/9

शहर की प्यास बुझाने के लिए नपा द्वारा कुछ दिनों पहले ही नए फिल्टर प्लांट से जलसप्लाई शुरू की गई है। हालांकि पुराने फिल्टर प्लांटे से भी जल सप्लाई का कार्य बकायदा चालू है। खासबात यह है कि जहां पुराने फिल्टर प्लांट पर पुरानी पद्धति के अनुसार रेत, फिटकरी व ब्लीचिंग पाऊडर से ही पानी को शुद्ध किया जा रहा है। वहीं नए फिल्टर प्लांट पर फिटकरी व ब्लीचिंग का उपयोग नहीं होता है। नए प्लांट से पानी को कीट रहित करने के लिए क्लोरीन गैस पानी में मिलाई जा रही है। प्रतिघंटे हजारों लीटर पानी में क्लोरीन गैस एक निश्चित मात्रा में मिला दी जाती है। हालांकि यह कार्य विशेषज्ञों द्वारा संचालित नहीं होता है।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.