पहले पति ने की दूसरे पति की हत्या
आरोपी का नाम सरमन आदिवासी है जिसकी शादी 10 साल पहले रेशमा नाम की लड़की से हुई थी। दोनों का एक 6 साल का बेटा भी है लेकिन बेटे के जन्म के कुछ साल बाद ही पति पत्नी में विवाद होने लगे। जिसके कारण पत्नी रेशमा करीब डेढ़ साल पहले फतेहपुर निवासी माधव दुबे (32) नाम के युवक के साथ रहने लगी थी। इधर पत्नी के दूर हो जाने के बाद आरोपी हमेशा गुस्से में रहता था और उसका आए दिन मुरलीधर दुबे से विवाद चलता रहता था। बुधवार-गुरुवार की रात महिला के पहले पति सरमन आदिवासी ने माधव दुबे की हत्या करने की साजिश रची और वह माधव के घर पहुंचा। इसके बाद आरोपी ने कुल्हाड़ी से माधव पर हमला कर उसकी हत्या कर दी।
सीनियर का घूरना गुजरा नागवार, चाकू से कर दिया वार
घटना के दौरान आरोपी की पहली पत्नी रेशमा भी माधव के घर पर मौजूद थी। जिसने घटना के संबंध में पुलिस को सूचित किया। बताया गया है कि जब आरोपी सरमन माधव की गर्दन में सोते वक्त कुल्हाड़ी मारकर भाग रहा था, तभी रेशमा ने उसे मारकर भागते हुए देख लिया था। घटना के संबंध में रेशमा का कहना है कि मुझे और मेरे पति को सरमन ने जान से मारने की धमकी दी थी, आरोपी ने कहा था कि यदि मैं वापस उसके पास नहीं लौटती हूं, तो वह दोनों को जान से मार देगा। घटना की रात को मैं अपने दोनों बच्चों के साथ सो रही थी, तभी सरमन आया और उसने माधव की गर्दन में कुल्हाड़ी मारी और भाग रहा था, मैंने उठकर उसे पकड़ना भी चाहा, लेकिन वह भाग गया। इसके बाद पडोस में रहने वाले मेरे जेठ को मैंने घटना की सूचना दी और फिर पुलिस को फोन कर सूचित किया। इधर सूचना मिलने के बाद मगरोन थाना प्रभारी मनोज यादव स्टॉफ के साथ मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा किया गया।