7 साल पहले हुए बालक के मर्डर की कहानी है खौफनाक, दृश्यम को जाओगे भूल
दमोहPublished: Jul 29, 2023 07:21:48 pm
- दृश्यम फिल्म की तरह मर्डर, 7 साल पहले हुए मर्डर की कहानी, मर्डर जांच में पुलिस की विवेचना, 20 फरवरी 2016 को हुए मर्डर की कहानी, दमोह के हटा में 7 साल पहले हुए मर्डर का खुलासा, हटा में 7 साल पुराने मर्डर का खुलासा, हटा मर्डर केस की स्टोरी दृश्यम फिल्म की तरह, दमोह के हटा में 7 साल पहले हुए मर्डर का कैसे हुआ खुलासा, दमोह पुलिस


7 साल पहले हुए बालक के मर्डर की कहानी है खौफनाक, दृश्यम को जाओगे भूल
कथित प्रेम प्रसंग, मर्डर और ड्रामा से भरी दृश्यम पार्ट 2 मूवी ने देश भर में काफी पसंद की गई है। दृश्यम पहले पार्ट से आगे पार्ट 2 दृश्यम में जांच की री-ओपन और आरोपित तक पहुंचने जैसे सीन दिखाए गए हैं, लेकिन इसमें आरोपित की चतुराई ने पूरी पुलिसिया स्क्रिप्ट बदल कर रख दी थी। यही वजह थी कि लोगों को यह फिल्म खूब पसंद आई थी। खैर, हम यहां इस फिल्म की बात इसीलिए कर रहे हैं, क्यों मध्यप्रदेश के दमोह जिले में भी एक मामला भी दृश्यम फिल्म की तरह सामने आया है। इस फिल्म में भी हीरो अपराध के बाद जेल नहीं जाना चाहता था, लेकिन दृश्यम के हीरो अजय देवगन की तरह वह धैर्य और चतुराई नहीं दिखा सका। नतीजन, अब वह अपराध करने के 7 साल बाद जेल की सलाखों के पीछे हैं। हालांकि, कहानी अब भी कंकाल की जांच पर अटकी हुई है।