scriptएसपी ने शहर की सड़कों पर संभाला मोर्चा, लोगों को रोका तो किसी ने दिखाया कार्ड तो कोई हाथ पैर जोडऩे लगा | Patrika News
दमोह

एसपी ने शहर की सड़कों पर संभाला मोर्चा, लोगों को रोका तो किसी ने दिखाया कार्ड तो कोई हाथ पैर जोडऩे लगा

5 Photos
4 years ago
1/5

उन्होंने सभी सड़कों पर पैदल चलकर मौका स्थिति जानी और जो लोग गाडिय़ों से आते जाते दिखे उन्हें रोका। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस का काफिला शहर भर में फ्लैग मार्च करता हुआ निकला।

2/5

पुलिस ने जब सड़क पर निकले लोगों को रोका तो कोई अपनी समाजसेवा के लिए बनवाए गए कार्ड दिखाता नजर आया तो कुछ दोबारा घर से नहीं निकलेंगे यह कहते हुए माफी मांगते हुए हाथ पैर जोड़ते नजर आए।

3/5

सायरन की आवाज सुनते ही घरों में भागे लोग पुलिस और लोगों के बीच आंखमिचौली खूब देखी जा रही है। पुलिस की गाडिय़ों से आने वाले सायरन की आवाज से सुनकर लोग गलियों से घरों में भाग जाते हैं और जैसे ही वाहन मौके से निकल जाए तो फिर गलियों में चहलकदमी शुरू हो जाती है।

4/5

मुख्य सड़कों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों से मदद मिल रही है। वहीं वार्डों के भीतर की वास्तविक स्थिति जानने के लिए ड्रोन कैमरे का उपयोग किया जा रहा है।

5/5

पिछले तीन दिनों से ड्रोन कैमरे के जरिए वार्डों के भीतर लॉकडाउन की स्थिति पर नजर रखी जा रही है। ड्रोन कैमरों से मिल रहे डाटा के अनुसार पुलिस मौके पर पहुंच रही है और लॉकडाउन तोडऩे वालों को पकड़ा जा रहा है।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.