राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर विशेष: एक ऐसा नवाचारी सरपंच जो रविवार व अवकाश के दिनों में मिलता है ग्राम पंचायत में
गर्मी के दौर में इस ग्राम पंचायत के गांवों में नहीं जल संकट
दमोह
Published: April 23, 2022 08:11:07 pm
दमोह. त्रि-स्तरीय पंचायत राज में सरपंच पद महत्वपूर्ण होता है, सरपंच लोगों के लिए हर समय उपलब्ध हो सके, इसके लिए ग्राम पंचायत कार्यालय भी बनाए गए, अधिकांश ग्रामीणों की शिकायतें रहती हैं कि ग्राम पंचायत भवन का ताला ही नहीं खुलता है। लेकिन हम यहां पर राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर ऐसे नवाचारी सरपंच का उल्लेख कर रहे हैं, जो कार्यालयीन दिनों के अलावा रविवार व शासकीय अवकाशों के दिन भी कार्यालय में स्वयं बैठते हैं। इसके अलावा गांव में चहुं ओर विकास भी दिखाई दे रहा है।
जनपद पंचायत जबेरा की ग्राम पंचायत नोहटा के सरपंच रामप्रसाद राय हैं, जिन्होंने पंचायती राज के नियमों के तहत अपनी पंचायत को चलाया है। इस ग्राम पंचायत के अंतर्गत नोहटा, नोहटी, सूढ़ा व गाड़ाघाट गांव आते हैं। इन चारों गांवों में गर्मियों के दौर में पानी का संकट नहीं है। नोहटा व नोहटी में नदी से पानी सप्लाई किया जा रहा है तो सूढ़ा और गाड़ाघाट में कुओं के साथ हैंडपंपों में पानी निकल रहा है।
ग्रामीणों को नहीं काटने पड़ते चक्कर
वर्तमान में ग्राम पंचायत कार्यालय व सरपंच के साथ सचिव, रोजगार सहायक से लोगों के लिए विभिन्न दस्तावेजों व आइडी के काम होते हैं, जिसके लिए लोगों को यहां चक्कर नहीं लगाने पड़ते हैं। अवकाश के दिनों में भी किसी को काम याद आ जाता है तो वह ग्राम पंचायत चला जाता है, उसका मानना होता है कि भले ही सरकारी स्टाफ न मिले लेकिन सरपंच राम प्रसाद राय बैठे मिल जाएंगे और उनकी समस्या का निराकरण हो जाएगा। सरपंच कहते हैं कि वह जनप्रतिनिधि लोगों के काम के लिए बने हैं, यदि उनका काम निकला है और वह नहीं मिल रहे या कर्मचारी नहीं मिल रहे हैं तो उनका सरपंच बनना बेकार है, इसी नवाचार का पालन करते हुए उन्होंने ग्राम पंचायत चलाई और ऐसा कोई विकास कार्य शेष नहीं रह गया जिसका उन्हें मलाल हो कि वह यह काम नहीं करा पाए हैं।
470 प्रधानमंत्री आवासों का मिला लाभ
नोहटा ग्राम पंचायत के सरपंच रामप्रसाद राय ने नोहटा, नोहटी, सूढ़ा व गाड़ाघाट में 470 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास की सुविधा दिलवाई है। आवास भी ऐसे बने हैं कि जिनमें हितग्राहियों का पूरा परिवार अच्छे से जीवन यापन कर रहा है। जिनमें शौचालय के साथ ही पानी की व्यवस्था भी कराई गई है।
ये हुए उल्लेखनीय कार्य
ग्राम पंचायत नोहटा में 7 आंगनबाड़ी केंद्र, 1 गौ-शाला, 1 पंचायत भवन, 2 सामुदायिक भवन, 3 सार्वजनिक शौचालय, 1 सार्वजनिक, 1 थाना व 1 वन विभाग परिसर में, 2 बाउंड्रीवॉल 1 थाना परिसर, 1 स्कूल परिसर, पूरे गांव में 3 करोड़ रुपए के सीमेंट कांक्रीट सड़क, नोहटा से तरी होते हुए दवानिया नाला तक 3 किमी के करीब डामर सड़क का निर्माण कराया गया है।
400 जॉब कार्डधारियों को काम
नरेगा के तहत निकलने वाले कार्यों में 400 जॉब कार्डधारियों को लगातार काम मिला है। लोगों को पलायन न करना पड़े इसलिए नरेगा के तहत इन जॉब कार्डधारियों के लिए काम निकालकर मजदूरी का भुगतान भी लगातार किया गया है।

Special on National Panchayat Day
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
