scriptप्रदेश की पहली राष्ट्रीय नाट्य कार्यशाला का हुआ शुभारंभ | State's first national theatrical workshop inaugurated | Patrika News

प्रदेश की पहली राष्ट्रीय नाट्य कार्यशाला का हुआ शुभारंभ

locationदमोहPublished: Dec 08, 2019 10:12:20 pm

Submitted by:

Rajesh Kumar Pandey

अतिथियों ने इसे कला क्षेत्र में बताया मील का पत्थर

State's first national theatrical workshop inaugurated

State’s first national theatrical workshop inaugurated

दमोह. राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार व युवा नाट्य मंच दमोह के संयुक्त तत्वाधान में 30 दिवसीय आवासीय कार्यशाला का शुभारंभ रविवार को स्थानीय सिद्धिविनायक पैलेस में किया गया।
इस अवसर पर जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल, नपा अध्यक्ष मालती असाटी, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह सहित सांसद प्रतिनिधि डॉ. आलोक गोस्वामी, राष्ट्रीय नाट्य विघालय शिविर निर्देशक संजय श्रीवास्तव, शिक्षक पंकज दुबे, द्वारिका दहिया की उपस्थिति में दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर कार्यशाला संयोजक प्रकाश ठाकुर ने कार्यशाला के प्रयोजन की जानकारी दी। युवा नाट्य मंच के कलाकारों ने जन गीतों के माध्यम से शानदार प्रस्तुति दी। इसके साथ ही शिविर के चयन प्रक्रिया उपरांत चयनित प्रतिभागियों ने अपना परिचय लोगों के सामने रखा। कला क्षेत्र से जुड़े लोगों ने इसे जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए केंद्रीय पर्यटन व संस्कृति मंत्री प्रहलाद सिंह पटैल को इस सौगात के लिए आभार ज्ञापित किया। आयोजन में एएसपी विवेक लाल ने भी चयनित प्रतिभागियों की हौसला अफजाई की। जिपं अध्यक्ष शिवचरण पटेल ने इसे रंगमंच के लिए एक मील का पत्थर बताया। विधायक धर्मेंद्र लोधी ने प्रतिभागियों को लगन और ईमानदारी से अपने अंदर के कलाकार को निखारने की सलाह दी। मालती असाटी व डॉ आलोक गोस्वामी ने स्थानीय प्रतिभाओं के साथ-साथ देश के अन्य स्थानों से आकर कार्यशाला के लिए चयनित हुए प्रतिभागियों को बधाई देते हुए। इस दौरान स्थानीय सहयोगी युवा नाट्य मंच के कलाकार संजय खरे, अनिल खरे, अमरदीप जैन, बृजेंद्र राठौर, अमृता जैन, रंंजीत, आकाश, साहित्यकार नंदलाल सिंह, डॉ. रघुनंदन चिले, रितु दुआ सहित गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो