दमोह

छात्र क्रांति दल ने 10मंागों को लेकर प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

सोमवार तक जवाब नहीं दिया तो होगा आंदोलन

दमोहOct 06, 2019 / 12:48 am

Sanket Shrivastava

Student revolution team submitted memorandum to 10 principal

दमोह. छात्र क्रांति दल छात्र सर्व कल्याण समिति जिला दमोह द्वारा 05 अक्टूबर को एक लिखित पत्र शासकीय ज्ञानचंद्र श्रीवास्तव स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य के नाम पीके जैन को सौंपा गया किया। इस संबंध में जिलाध्यक्ष कृष्णा सिंह पटेल ने बताया कि पूर्व में 12 सितंबर 2019 को संगठन द्वारा एक 10 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन प्रभारी प्राचार्य केपी अहिरवाल को सौंपा गया था। जिसमें प्रमुख मांगे – महाविद्यालय में शीघ्र ड्रेस को लागू हो, महाराजा छत्रसाल विश्वविद्यालय का क्षेत्रीय कार्यालय दमोह में स्थापित किया जाए सहित अन्य मांगे शामिल थीं। लेकिन आज तक महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा संगठन को अवगत नहीं कराया गया है। जिला उपाध्यक्ष शुभम पटैल ने कहा कि संगठन के पदाधिकारियों ने महाविद्यालय प्रबंधन से बात की है। प्रबंधन द्वारा लिखित जबाब नहीं दिया जाता है तो छात्र क्रांति दल अनिश्चितकालीन धरना करेगा। ज्ञापन सौंपते समय प्रमुख रूप से छात्रा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष शिखा पटैल, गुडिय़ा पटैल, उपाध्यक्ष शुभम पटैल, सचिव लोकेश रोहितास, महामंत्री त्रिलोक पटैल, शाहिल यूशुफ, राहुल पटैल सहित संगठन के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।

Home / Damoh / छात्र क्रांति दल ने 10मंागों को लेकर प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.